ऊबर ने असेन्शियल ट्रैवल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 'ऊबर असेन्शियल' की घोषणा किया 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 15 अप्रैल 2020 गुरूग्राम। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच बैंगलुरू, नासिक, गुरूग्राम एवं हैदराबाद के निवासियों को असेन्शियल ट्रैवल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऊबर ने आज ऊबर असेन्शियल की घोषणा की है स्थानीय अधिकारियों की र्ग सहमति के साथ, परिवहन का यह सीमित समाधान राइडर को जरूरी सेवाओं जैसे अस्पताल एवं फार्मेसी के लिए प्रभावी और भरोसेमंद परिवहन उपलब्ध कराएगा। ऊबर असेन्शियल में यात्रा करने वाले सभी राइडर को अपनी यात्रा का प्रयोजन प्रमाणित करने के लिए जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे।



प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर-ऑपरेशन्स एण्ड हैड ऑफ सिटीज़, ऊबर इण्डिया एवं साउथ एशिया ने कहा, “सरकारी दिशानिर्देशों के अनरूप हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सरक्षित रहें और गैरयात्रा बिल्कुल न करें। ऊबर असेन्शियल के माध्यम से हम चुनिंदा शहरों में ज़रूरी यात्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। कोविड-19 के चलते मौजूदा लॉकडाउन के बीच, हम तकनीक और ड्राइवर पार्टनर्स के नेटवर्क के माध्यम से नागरिकों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं, साथ ही अधिकारियों को भी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यथासंभव हर मदद कर रहे हैं।
ऊबर कोविड-19 के प्रसार के रोकने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्देशित सतर्कता के सभी उपायों का पालन कर रहा है। ऊबर असेन्शियल के ड्राइवर पार्टनर्स को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें स्थानीय कानूनी अधिकारियों की ओर से कप स भी जारी किए गए हैं, ताकि जरूरी सेवाओं के लिए आवागमन को सुनिश्चित किया जा सके।
ऊबर असेन्शियल के राइडर को इन-ऐप मैसेज और ईमेल के जरिए रिमांइडर दिए जाते हैं और उन्हें बताया जाता है कि वे कैसे वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं। इन शहरों में राइडर, ऐप खोल कर अपने क्षेत्र में ऊबर असेन्शियल की उपलब्धता और एक्सेसिबल लोकेशन चैक कर सकते हैं। यह ऐप ऊबर असेन्शियल सर्विस क्षेत्रों के लिए यात्रा की आवश्यकता को पूरा करता है और पिछले कुछ दिन से लाईव है. ऊबर असेन्शियल के लिए रिक्वेस्ट करना बेहद आसान है: • ऐप डाउनलोड करें- अपने स्मार्टफोन पर ऐप स्टोर या गूगल प्ले से निःशुल्क ऐप डाउनलोड करें और ऐप खोल कर अपना अकाउन्ट बनाएं. राईड के लिए रिक्वेस्ट करें_ राइडर अपने क्षेत्र में ऊबर असेन्शियल की उपलब्धता एवं एक्सेसिबल लोकेशन चैक कर सकता है। आपको कीमत के बारे में हमेशा जानकारी दी जाएगी। आप अपने ड्राइवर की तस्वीर और वाहन का विवरण देख सकते हैं तथा मैप पर उनके अराईवल को ट्रैक भी कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर