फेसबुक ने एजुकेटर्स के लिए रिसोर्स लाॅन्च किए

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 17 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। कोविड-19 की महामारी के दौरान लर्निंग की प्रक्रिया जारी रखने के लिए फेसबुक ने आॅनलाईन रिसोर्स गाईड, ‘सपोर्टिंग एजुकेशन कम्युनिटीज़: एन आॅनलाईन लर्निंग रिसोर्सेस गाईड’ लाॅन्च की है। वर्तमान में यह गाईड इंग्लिश, हिंदी, मराठी, गुजराती और कन्नड़ में उपलब्ध है।यह आॅनलाईन रिसोर्स शिक्षा समुदाय का मार्गदर्शन कर बताएगा कि फेसबुक के प्रोडक्ट्स एवं टूल्स जैसे फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप्स, फेसबुक लाईव, मैसेंजर, व्हाट्सऐप एवं इंस्टाग्राम का उपयोग कर किस प्रकार समन्वय बिठाया जाए। 
इस लाॅन्च के बारे में मनीष चोपड़ा, डायरेक्टर एवं हेड आॅफ पार्टनरशिप्स, फेसबुक इंडिया ने कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में लोगों को लिए कनेक्टेड रहना एवं कोविड-19 के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करना बहुत जरूरी है। हमारी आॅनलाईन लर्निंग रिसोर्स गाईड के माध्यम से हम टीचर्स, पैरेंट्स एवं संबंधित सरकारी अधिकारियों को पर्याप्त संसाधन व टूल्स प्रदान कर उन्हें कनेक्टेड रहने तथा रिमोट लर्निंग के लिए डिजिटल माध्यम से समन्वय करने में मदद करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि वो इन संसाधनों का इस्तेमाल कर लर्निंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर