सरकारी गेहूं खरीद के लिए हमीपुर में 12 खरीद केंद्रों में 9433 कुंटल गेहूँ की खरीद

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 अप्रैल (आशीष निगम),हमीरपुर। सरकारी गेहूं खरीद के लिए तहसील क्षेत्र में 12 खरीद केंद्रों में 9433 कुंटल गेहूँ की खरीद की गयी।वहीं किसानों की मांग पर शासन से मंजूरी के बाद कल से बिवाँर में खुले खरीद केंद्र भी कार्य करना शुरू कर देगा।  आज मुस्कुरा मंडी स्थित खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी अजीत परेश ने ने परेश ने ने अजीत परेश ने ने परेश ने ने किसानों व पल्लेदारों के बीच सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन कराया व खरीदे गए गेहूँ की पुनः तौल कराई। उन्होने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह बिक्री के लिए आए किसानों के ट्रैक्टर को टोकन देकर किसी को वापस न भेजें। शासन के नए निर्देश के अनुसार किसान अपना गेहूं बिक्री के लिए पंजीयन कराने के बाद राजस्व विभाग से इसके सत्यापन के बाद ही क्रय केंद्र इन को टोकन व खरीद की तिथि देते हैं। पूरी तहसील में अब तक जहां 12 खरीद केंद्रों में 9433 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है वही 4 604 किसानों के पंजीयन किए गए। जिनमें 539 ऐसे पंजीयन थे जिनके खेतों में गेहूँ ही नहीं बोया गया था उन्हें निरस्त किया गया।वही मौजूदा समय में मात्र 438ही किसानों के खरीद पंजीयन का सत्यापन लंबित हैं। जिन्हें कल तक तक पूरा कर दिया जाएगा।अब कल से बिवार में भी खरीद केंन्दर प्रारंभ होगा। जिससे यहां के किसानों को राहत मिलेगी। सहकारी समितियों में इमलिया ऐसा खरीद केंद्र है जहां पर बारदाने की आपूर्ति कल तक न हुई तो यहां खरीद प्रभावित हो सकती है।यह जानकारी उपजिला धिकारी ने दी।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर