शॉपक्लूज दिल्ली और गुरुग्राम में जरूरी सामान की 48-घंटे में डिलिवरी करेगी 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 8 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस शॉपक्लूज ने दिल्ली और गुरुग्राम में अपने ग्राहकों के लिए जरूरी उत्पादों के आॅर्डरों की दो दिन में डिलिवरी की घोषणा किया है। यह सेवा 7 अप्रैल, 2020 से ही शुरू हो गई है। भारत मौजूदा समय में 21 दिन के लाॅकडाउन से गुजर रहा है। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सरकार का देशव्यापी लाॅकडाउन जारी है।



शॉपक्लूज की इस पहल का मुख्य मकसद अपने ग्राहकों को घर से बाहर निकले बगैर और इस वायरस के जोखिम से दूर रखकर उनकी दैनिक और चिकित्सकीय जरूरतें पूरी करने में सक्षम बनाना है। कंपनी ने हाल में ग्राहकों को अपनी खरीदारी के लिए आनलाइन भुगतान के लिए प्रोत्साहित कर काॅन्टैक्टलेस डिलिवरी की भी पेशकश की है। इस सुविधा के तहत मानव संपर्क से बचने के लिए शॉपक्लूज के सभी पैकेट ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचाए जाएंगे और भुगतान नकदी के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
शॉपक्लूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी ने कहा, ‘मौजूदा हालात में, जो महत्वपूर्ण बात है, वह यह है कि हमारे ग्राहकों को अपने घर से बाहर जाए बगैर ऐसे उत्पादों तक त्वरित पहुंच हासिल होगी जो उनकी दैनिक जरूरतों के लिहाज से आवष्यक हैं। इन उत्पादों को जल्द से जल्द उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। एसेंषियल यानी जरूरी उत्पादों की श्रेणी में पर्सनल स्वच्छता एवं सुरक्षा, ग्रोसरीज, ओटीसी मेडिसिंस, मेडिकल इक्विपमेंट आदि शामिल हैं। हमारी दो-दिवसीय डिलिवरी की पहल इन सभी जरूरतों को पूरा करेगी। इसे संभव बनाने के लिए हम अपनी टेक्नोलाॅजी और लाॅजिस्टिक टीमों में बदलाव ला रहे हैं जिससे कि ग्राहक के लिए आसान और त्वरित सेवा सुनिष्चित की जा सके।
आनलाइन प्लेटफाॅर्म दिल्ली और गुरुग्राम में दो-दिवसीय डिलिवरी के साथ षुरू होगा और इसके बाद जल्द ही पूरे एनसीआर में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर