यूनीवन फाउंडेशन को 'यूनाइटेड फॉर अ गुड कॉज' के तहत स्थापित किया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 10 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक्जीक्यूटिव्स की पत्नियों द्वारा संचालित यूनीवन फाउंडेशन को 'यूनाइटेड फॉर अ गुड कॉज' के तहत स्थापित किया गया है और इस फाउंडेशन ने आज 2.50 लाख (दो लाख पचास हजार रुपए) भारत में कोविड-19 प्रकोप से जूझने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में दान दिए हैं। यूनीवन फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंदों और गरीबों के उत्थान को लेकर सामाजिक गतिविधियों को आयोजित करने में अग्रणी रहा है। यूनीवन फाउंडेशन की प्रेसिडेंट सत्यवती राय ने कहा, "वास्तव में इतने बड़े स्तर की आपदा से निपटने के लिए यह हमारी ओर से मदद की एक छोटी सी कोशिश है।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी