शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के खंड C शहीद नगर ग़ाज़ियाबाद की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न

• ट्रेनिंग भी सस्ता हो इसलिए नियोक्ता, ट्रेनिंग देने वाली संस्था और शिक्षा लोन देने वाले वित्तीय संस्था को सस्ती ट्रेनिंग देने के विचार पर एकजुट किया

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 31 दिसंबर  2020, नई दिल्ली। शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के खंड C शहीद नगर ग़ाज़ियाबाद की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न बीती रात खंड C शहीद नगर के खंड प्रमुख श्री फिरोज खान की अध्यक्षता और खंड ग़ाज़ियाबाद प्रमुख शहीद हुसैन की संरक्षक में हुई। जिसमें खंड C शहीद नगर ग़ाज़ियाबाद के अन्य सदस्य श्री अब्दुल सुभान, श्री वासिम, श्री मोहम्मद हसीन, श्री कफील, श्री आस मोहम्मद इत्यादि मौजूद थे। इस सभा में अपने हिसाब से शिक्षा, रोजगार कैसे मिले इस पर चर्चा हुई। खंड ग़ाज़ियाबाद प्रमुख शहीद हुसैन ने बताया शब्दवाणी समाचार पाठक संघ अपने सदस्यों के लिए स्थाई रोजगार के लिए सस्ती ट्रेनिंग की व्यवस्था किया है जिसमे ट्रेनिंग के लिए अगर लोन की आवश्यकता हो तो वो लोन काम करवाने वाले नियोक्ता एवं शब्दवाणी समाचार पाठक संघ अपनी जिम्मेदारी पर दिलाये ताकि समाज को सस्ता काम केने वाले मिले कियोंकि इस समय सारी दुनिया में सस्ते से सस्ता समान और सेवा अपने ग्राहकों को कैसे दिया जाए इस पर सभी नियोक्ता काम कर रहे हैं। शब्दवाणी समाचार पाठक संघ का मानना है अगर सस्ते में काम करने वाले मिल जाए तो तो इससे सस्ते से सस्ता करने का कोई और बेहतर विकल्प नहीं हो सकता और सस्ते से सस्ता काम करने वाले तभी मिलेगा जब काम करने वाले की काम करने की ट्रेनिंग भी सस्ता हो इसलिए शब्दवाणी समाचार पाठक संघ नियोक्ता, ट्रेनिंग देने वाली संस्था और शिक्षा लोन देने वाले वित्तीय संस्था को सस्ती ट्रेनिंग देने के विचार पर एकजुट किया है।  जिसका अब शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों को सीधा मिलेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया