सच्ची श्रद्धांजलि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी बाजपेई को

  

• ये मेरे नेता वो तेरे नेता 

• ये मेरी पार्टी वो तेरी पार्टी 

•  ये मेरा धर्म वो तेरा धर्म 

• कर कर के लोगों ने लोगों को एक दूसरे में बाँट रखा है 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 27 दिसंबर  2020 (परवेज़ अख्तर) नई दिल्ली। ये मेरे नेता वो तेरे नेता, ये मेरी पार्टी वो तेरी पार्टी, ये मेरा धर्म वो तेरा धर्म, कर कर के लोगों ने लोगों को एक दूसरे में बाँट रखा है। ऐसे में अपने देश में कुछ शक्सियतें ऐसी भी रही हैं जो हर कौम के लिये और हर देश वासियों की भलाई के लिये अपना तन मन धन कुर्बान कर दिया है ऐसी शक्सियत को भी हर कौम के लोग हर पार्टी के लोग दिल ओ जान से चाहते हैं और याद रखते हैं। ऐसी ही एक शानदार शक्सियत रही हैं देश का गौरव भारत रत्न माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी बाजपेई। 

इनके 96वें जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों के लिये संगठित समर्पित पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्री अज़ीज़ सिद्दीक़ी और उनकी टीम ने स्वo श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को याद करते हुये उनके जन्मदिन को बेहतरीन अन्दाज़ में मना कर यादगार बना दिया। दीनदयाल उपाध्याय भवन में देश और प्रदेश की कयी महान शक्सियतों को अटल सम्मान 2020 से नवाजा और इन विभूतियों को दुशाला ओढ़ा कर माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

एक संगोष्ठी व कविता के माध्यम से मेज़बानों ने और मेहमानों ने स्वo अटल बिहारी बाजपेई जी को याद करते हुये उनको विनर्म श्रद्धान्ज्लि दी। श्री अज़ीज़ सिद्दीक़ी जी ने अपने सम्बोधन में स्वo अटल जी के साथ गुजारे पलों को याद करते हुये कहा स्वo श्री अटल बिहारी बाजपेई पार्टी व पार्टी की विचार धारा से कहीं ज़्यादा ऊपर थे यकीनन ऐसे लोग सदियों में पैदा होते हैं। इस बेहतरीन मौके पर तमाम आला हस्तियों व वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा उतराखंड के हज़ मंत्री श्री शमीम आलम भी जलवा अफ़रोज़ थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर