Amazon.in ने की अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा

स्‍मार्टफोन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, फैशन और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, होम एंड किचन, लार्ज एप्‍लायंसेस, टीवी, दैनिक वस्‍तुओं आदि पर 20 से 23 जनवरी, 2021 तक पाएं विक्रेताओं द्वारा आकर्षक डील्‍स 

लघु एवं मध्‍यम उद्यमों के विभिन्‍न उत्‍पाद मिलेंगे आकर्षक कीमत पर 

प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की 24 घंटे पहले 19 जनवरी, 2021 की रात 12 बजे से होगी शुरुआत  

उद्यमों को अपने परिचालन में विस्‍तार के लिए प्रोत्‍साहन मिलता है क्‍योंकि वह थोक डिस्‍काउंट, जीएसटी इनवॉइस पर टैक्‍स क्रेडिट के अलावा बिजनेस एक्‍सक्‍लूसिव डील्‍स के माध्‍यम से अपनी सभी नियोजित खरीद पर कम से कम 15 प्रतिशत की अतिरिक्‍त बचत कर स‍कते हैं, जो केवल अमेजन बिजनेस पर उपलब्‍ध है। 

अधिक बचत  - एसबीआई क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई के साथ 10 % इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और चुनिंदा डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्‍ट ईएमआई 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 14 जनवरी  2021बेंगलुरु। अमेजन इंडिया की बहुप्रतीक्षित ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’  बड़ी बचत की पेशकश के साथ 20 जनवरी, 2021 से शुरू होगी, जो 23 जनवरी, 2021 तक चलेगी। प्राइम मेंबर्स को इस सेल के लिए 24 घंटे पहले अर्ली एक्‍सेस मिलेगा। वह 19 जनवरी, 2021 की मध्‍यरात्रि 12 बजे से खरीदारी शुरू कर पाएंगे। उपभोक्‍ता कलाकारों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्‍टार्टअप्‍स, ब्रांड्स और स्‍थानीय पड़ोसी स्‍टोर्स सहित विक्रेताओं द्वारा पेश किए जाने वाले लाखों उत्‍पादों की खरीद कर सकते हैं। उपभोक्‍ता स्‍मार्टफोन, उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, फैशन और ब्‍यूटी उत्‍पाद, होम एंड किचन, लार्ज एप्‍लायंसेस, टीवी, दैनिक वस्‍तुओं आदि सहित सैकड़ों कैटेगरी में से मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं। 

उपभोक्‍ता ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और चुनिंदा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी कर अतिरिक्‍त 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी हासिल कर सकते हैं। 

इस बार ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में, उपभोक्‍ता बड़े मोबाइल ब्रांड्स जैसे वनप्‍लस, सैमसंग, शाओमी, फैशन ब्रांड्स जैसे पूमा, यूएसपीए, हॉपस्‍कॉच, फॉसिल, क्रॉक्‍स, ब्‍यूटी ब्रांड्स जैसे मामाअर्थ, दि बॉडी शॉप, लोरियल प्रोफेशनल्‍स आदि, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड्स जैसे एचपी, लेनोवो, एमआई, जेबीएल, बोट, सोनी, सैमसंग, अमेजफिट, कैनन, फूजीफि‍ल्‍म, होम एप्‍लांयसेस ब्रांड जैसे एलजी, बॉश, सैमसंग, व्‍हर्लपूल, होम-किचन व स्‍पोर्ट ब्रांड्स जैसे यूरेका फोर्ब्‍स, बजाज, विप्रो, अजंता, पिजन, मिल्‍टन, सेलो, योनेक्‍स, कोर, हीरो, मिल्‍टन का स्‍पॉटजीरो, बॉश, स्‍कॉच ब्राइट, गुडनाइट, हिट, ऑलआउट, होम फर्निचर ब्रांड्स जैसे होम सेंटर, स्‍लीपवेल, नीलकमल का @होम, ग्रॉसरी और दैनिक उपयोगी ब्रांड्स जैसे कैडबरी, फैबल्‍स, केलॉग्‍स, डाबर, एरियल आदि पर बड़ी बचत कर सकते हैं। उपभोक्‍ता अमेजन ईको, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेस पर भी आकर्षक डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं। 

ग्रेट रिपब्लिक डे सेल भारतीय लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा विभिन्‍न कैटेगरी जैसे फैशन और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, एक्‍सेसरीज, स्‍मार्ट वियरेबल्‍स, ऑफिस प्रोडक्‍ट और स्‍टेशनी, होम, किचन व स्‍पोर्ट, फर्नीचर, ग्रॉसरी, खिलौने और बेबी केयर में उत्‍पादों को एक साथ लेकर आ रही है। इन सभी कैटेगरी में ओडिशा हैंडलूम, तनतूजा, नवलिक, ब्‍लॉक्‍स ऑफ इंडिया, क्राफ्ट प्‍ले हैंडीक्राफ्ट, अराता, खादी उत्‍पाद, किचऑफ, हेल्‍थेक्‍स, ग्रीन गार्डेनिया, मंगलम, सुपर हेल्‍दी, विनग्रींस फार्म, चिन्‍मय किड्स सहित कई अन्‍य ब्रांड्स उपलब्‍ध होंगे। राजस्‍थान, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना आदि विभिन्‍न राज्‍यों के कारीगर और बुनकरों द्वारा पेश किए जाएंगे पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट्स और कपड़े। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में उपभोक्‍ताओं के लिए भारत के लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा पेश किए गए उत्‍पादों के विस्‍तृत चयन को उपलब्‍ध कराया जाएगा।  

अमेजन बिजनेस पर खरीदारी करने वाले व्‍यवसायिक उपभोक्‍ता कार्यालय को दोबारा खोलने से संबंधित, वर्क फ्रोम होम से जुड़ी चीजों, सुरक्षा और स्‍वच्‍छता उत्‍पाद एवं अन्‍य हाई वैल्‍यू ऑफिस खरीद संबंधी अपनी सभी नियोजित खरीद पर कम कीमत पेशकश, थोक डिस्‍काउंट पर अतिरिक्‍त 15 प्रतिशत छूट, जीएसटी बिल पर 28 प्रतिशत तक की बचत और एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट के साथ बड़ी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा व्‍यवसायिक उपभोक्‍ताओं को अपने कार्यस्‍थल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को न्‍यूनतम लागत पर सुसज्जित करने के लिए टॉप ब्रांड्स जैसे लीनोवो, कैनन, गोदरेज, बोट, बॉश और कई अन्‍य के लैपटॉप, हेडफोंस, नेटवर्किंग डिवाइसेस, पीसी कम्‍पोनेंट्स, पर्सनल सेफ्टी डिवाइसेस, पावर टूल्‍स, फर्नीचर, स्‍टेशनरी जैसी कैटेगरी से 10 हजार से अधिक उत्‍पादों को एक्‍सक्‍लूसिव बिजनेस डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर