एचडीएफसी बैंक ने कोविड वैक्सीन के नाम पर हो रही धोखाधडी से जागरूक किया, चलाया अभियान

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 जनवरी  2021, नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के नए टीके (वैक्सीन) के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक किया है। एक विज्ञप्ति में बैंक के अधिकारी ने बताया कि न्यू कोविड वैक्सीन के नाम पर धोखाधडी की जा रही है तथा इसका भुगतान करने या वित्तीय विवरण मांगा जा रहा है ताकि आपकी टीकाकरण वैधता की जांच की जा सके। बैंक ने कहा है कि इस तरह के घोटालों से सतर्क रहें, क्यों कि हैल्थवर्कर या सरकारी कर्मचारी कभी भी आपकी योग्यता मापदण्ड के अनुसार भुगतान के या वित्तीय विवरण के बारे में पूछताछ नहीं करते। बैंक ने इस बाबत फेसबुक पर एक ऑडियो अभियान भी जारी किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर