मिशन साहसी कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षार्थ गुर

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 14 जनवरी  2021, नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मिशन साहसी कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 16 कालेज में छात्राओं हेतु एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। जिला मिडिया प्रभारी रवि पांडेय ने बताया कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद सप्ताह के अंतर्गत विगत एक सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर फरीदाबाद में संचालित है। जिसके तहत राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 16 कालेज  में बड़ी संख्या में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए। 

विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्ता प्रशिक्षक रितिका गुप्ता जी ने कहा कि बेटियां जब घर से निकलती है तो अंतरिक्ष तक कि यात्रा तय करती है और कल्पना चावला के रूप में दुनिया के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करती है। चूल्हा चौका करने वाली बेटियां जब राजनीति में आती है तो देश के प्रथम महिला के रूप में अपना योगदान देती है। इस कार्यशाला का आयोजन डॉ भैरवी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया डॉ भैरवी ने कहा कि मिशन साहसी के माध्यम से छात्राओं में आत्मनिर्भरता की भावना जागृत करने का एक प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रिति नागर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र सशक्त सवावलम्बन के लिए प्रतिवद्ध है और विगत तीन वर्षों से विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नम्रता शर्मा मुख्य अतिथि रही  उन्होंने महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु दांव-पेंच सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से छात्राओ में आत्मविश्वास बढ़ेगा एवम वे स्वयं आत्मरक्षा कर पाएंगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अमिता और डॉ रचना वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यशाला में पिंकी, मोनिका, पूजा,अलका, बबिता, निक्की, नेहा, पूजा, हिमांशी, गायत्री एवं क्षमा परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर