गाज़ियाबाद का जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस भारत का सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेज घोषित

 

• इंडस्ट्री इंटरफेस 2020 अवार्ड मिला 

• सीईजीआर ने विभिन्न श्रेणियों में 13 वें राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार विजेताओं की घोषणा

• वर्चुअल आयोजन में दिए गए पुरस्कार

शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 जनवरी  2021, गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद के जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस (जेएसबी) को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेज’ का सम्मान दिया गया है। ‘13 वें राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार गौरव पुरस्कार’ समारोह में इंडस्ट्री इंटरफेस 2020 के लिए यह पुरस्कार दिया गया। सेंटर फॉर एडुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) ने 13 वें राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार पुरस्कार के अवसर पर एक वर्चुअल समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया। सीईजीआर भारतीय शिक्षा जगत का प्रमुख थिंक टैंक है जिसमें 10,000 से अधिक शिक्षाविद, कॉर्पोरेट जगत के लोग और शोधकर्ता शामिल हैं। मुख्य अतिथि प्रो. आर. हरिहरन, निदेशक (स्वीकृतियां), एआईसीटीई, नई दिल्ली ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

सभी श्रेणियों में पुरस्कार के लिए अक्तूबर के महीने में उच्च शिक्षा संस्थानों के नाम आमंत्रित किए गए थे और उनके मूल्यांकन के बाद सीईजीआर की एक जूरी ने विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर डॉ. जीतेंद्र कुमार मिश्रा, निदेशक - जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस ने कहा, “हम यह पुरस्कार प्राप्त कर अभिभूत हैं और इस अवसर पर हमें समर्थन देने वाले उद्योग जगत के सभी भागीदारों का दिल से आभार और धन्यवाद करते हैं। साथ ही, उद्योग जगत से हमारे संबंधों को और मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता दुहराते हैं। हम सीईजीआर जूरी के सदस्यों को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पुरस्कार के लिए जेएसबी पर विचार किया।

उन्होंने कहा महामारी की वजह से सामान्य स्थिति नहीं होने के बावजूद जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस ने सभी काम-काज को सुचारु रखा है और विद्यार्थियों का निरंतरता सीखना सुनिश्चित किया है। यह पुरस्कार जेएसबी की दूरदृष्टि का सम्मान है, जो विश्वस्तर पर प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान बन कर प्रबंधन, नवाचार और उद्यमिता में उत्कृष्टता की मिसाल रखना है और यह पुरस्कार उद्योग जगत के साथ जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस के मज़बूत और व्यापक संबंध का प्रमाण है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर