पांच दिवसीय योग एवं नाड़ी शोधन शिविर का समापन

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 जनवरी  2021, नई दिल्ली। मंगलवार को स्वर्गीय तेजपाल यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित पांच दिवसीय योग एवं नाड़ी शोधन शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव द्वारा अपने पिता की स्मृति में पांच दिवसीय शिविर एवं भंडारे का आयोजन किया गया था।  समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शिविर के समापन दिवस पर सैकड़ों लोगों ने योग गुरु वृजभूषण जी से योग सीखा। योगा के बाद नाड़ी के द्वारा उच्च रक्तचाप, पेट की बीमारियों, सर्वाइकल, घुटनों

में दर्द जैसी तमाम बीमारियों का उपचार भी किया। वृजभूषण जी ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में यह जरूरी है कि हम अपने शरीर को दुरुस्त रखने के लिए समय निकालें । योग ही ऐसी विधा है जो  अनेकों रोगों से हमारा बचाव करता है और तन मन को स्वस्थ रखता है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे,जय सिंह प्रधान, कालू यादव,चौधरी जयकरण , बबलू चौहान, मनोज चौहान, भीष्म यादव, प्रेमपाल यादव, उमेश यादव, बिज्जी खलीफा, बालू यादव, लाला यादव, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, ओमवीर प्रधान, जयवीर प्रधान, विकास यादव, मनोज यादव, परशुराम यादव, विजय यादव, ललित यादव, राजे श्री, गीता यादव, मीनू यादव, करुणा, यशवीरी, मुकेश, सरला, प्रेम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर