योग से सभी रोगों का निदान संभव : वृजभूषण

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 जनवरी  2021, गौतम बुध नगर। सेक्टर 122 ( पीके 3 कोंडली बाजार) में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव द्वारा अपने पिता स्वर्गीय तेजपाल यादव की पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय योग एवं नाड़ी शोधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शिविर में योगी सम्राट परम् संत देवराहा बाबा के बड़े शिष्य योगी देवदास जी महाराज व छोटे शिष्य ब्रम्हलीन संत सेवकदास जी महाराज के शिष्य वृजभूषण जी सुबह सात बजे से नौ बजे तक योगा करा रहे हैं वहीं

साढ़े नौ बजे से एक बजे तक नाड़ी द्वारा साइटिका, माइग्रेन, लीवर, थायराइड, डिश, बीपी, पेट की बीमारियां सहित तमाम बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। पंद्रह जनवरी से यह शिविर शुरू हुआ है और उन्नीस जनवरी को इसका समापन होगा। अभी तक सैकडों लोग योगा व नाड़ी शोधन शिविर से लाभ उठा चुके हैं। यह शिविर निश्शुल्क है। योगा शिविर के तीसरे दिन वृजभूषण जी ने कपाल भाति, अनुलोम विलोम, वज्रासन सहित तमाम योग क्रियाएं कराई। उन्होंने योग से निरोग रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर जय सिंह प्रधान, कालू यादव, बिज्जी खलीफा, बालू यादव, लाला यादव, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, हीरालाल यादव, ओमवीर प्रधान, जयवीर प्रधान, विकास यादव, मनोज यादव, परशुराम यादव, विजय यादव, ललित यादव, राजे श्री, गीता यादव, मीनू यादव, करुणा, यशवीरी, मुकेश, सरला, प्रेम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर