सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर ने वार्षिक खेल तथा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया

शब्दवाणी समाचार, बुधवार जनवरी  2021कानपुर। सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर ने आभासी मंच के माध्यम से स्वर्णिम ऐतिहासिक क्षणों का स्मरण करते हुए 72वाँ गणतंत्र दिवस तथा वार्षिक खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शतरंज के विश्व विजेता ग्रैंड मास्टर श्री विश्वनाथ आनंद जी थे, जिन्होंने अपने भाषण में अनुशासन का महत्त्व बताया तथा दृढ़ निष्चय एवं आत्मविष्वास के साथ लक्ष्य-प्राप्ति हेतु आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय के सभी गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा बनर्जी ने परंपरागत रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया। वर्तमान वैश्विक महामारी के कारण समस्त सांस्कृतिक

कार्यक्रमों एवं खेलों का प्रदर्शन आभासी मंच के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय की छात्रा मिष्ठीदास के द्वारा गाए गए  देशभक्ति की भावना से परिपूरित मधुर गीत से हुआ, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कराटे, एरोबिक्स तथा पी.टी. के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी लोगों के मन में जोश भर दिया। सेठ आनंदराम जैपुरिया समूह के अध्यक्ष माननीय श्री शिशिर जैपुरिया जी ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, विद्यालय के पूर्व छात्र हर्षिव खन्ना ने सभी छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में जैपुरिया समूह के निदेशक श्री हरीश संदूजा जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रट्रगीत के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर