गणतंत्र दिवस पर ब्रम्हचारी कुटी में हुआ ध्वजारोहण

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार जनवरी  2021, गौतम बुध नग। सेक्टर 82 स्थित निरंजनी अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी में गणतंत्र  दिवस के अवसर पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बोधगया के श्रीमहंत रमेश गिरी जी महाराज  के साथ झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद सभी ने राष्ट्र गान गया गया। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें के नारे लगाए। महंत ओम भारती ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र का भावपूर्ण नमन । अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई । हम सभी देशवासी उनके सदैव ऋणी रहेंगे। दो सौ वर्ष की गुलामी के बाद हमें ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली लेकिन इसके लिए हजारों माँ भारती के सपूतों को ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। इस अवसर पर महंत ओम भारती जी, विजय भारती जी, पिंटू यादव, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर