आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ राम करन निर्मल
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 जनवरी 2021, गौतम बुध नगर। युवा सपा नेता आशुतोष अवाना के संयोजन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव में फूल मालाओं के साथ लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल का जोरदार स्वागत किया। डॉ राम कारण निर्मल का पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे द्वारा किया गया। डॉ राम करन निर्मल युवाओं को पार्टी से जोड़ने एवं लोहिया वाहिनी में सक्रिय व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पद की जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से नोएडा भ्रमण पर आए हैं। इलाबाँस गांव में सपा नेता मोनू खारी के संयोजन में लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम करन निर्मल ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में युवाओं की भूमिका प्रमुख होगी इसलिए अभी से चुनाव की तैयारियों में आप लोग लग जाएं। आज मतदाता दिवस है इसलिए आवश्यक है कि आप अपने मत का अधिकार समझें। पहले राजा जन्म से पैदा होते थे लेकिन अब आपके मत से फैसला होता है कि राजा कौन बनेगा। भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों पर जुल्म कर रही है। काले कृषि कानूनों को किसानों की गुहार के बाद भी वापस नहीं ले रही है। किसान, मजदूर, शोषित, छात्र, नौजवान सभी इस सरकार से पीड़ित हैं। हम सभी को मिलकर इस जनविरोधी उत्तरप्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकना है और अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। इस अवसर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है इसे आम लोगों की कोई फिक्र नहीं है। स्कूलों की लगतार बढ़ती फीस, बढ़ते बिजली बिल, ठप विकास कार्यों से जनता परेशान है।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रतित्व काल में नोएडा में विकास की इबारत लिखी गई। सेक्टर 33 शिल्पहाट, नोएडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, मेट्रो ट्रैन, मल्टीलेवल पार्किंग, होशियार पुर गांव में बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर 34 में नारी निकेतन, एलिवेटेड रोड,सेक्टर 39 अत्याधुनिक चिकित्सालय, अंडरपास जैसी तमाम विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया। जनता अखिलेश जी को पुनः मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
इस अवसर पर डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि हम सभी युवा संकल्पित हैं कि जब तक इस साम्प्रदायिक और विकास विरोधी सरकार को उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित, मोनू खारी, बबलू चौहान, अजय अवाना, तुषार शर्मा, विषय सिंह, हरीश खारी, लखन यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments