शहीद नगर के F ब्लॉक में सीवर का पानी बाहर निकला
शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 जनवरी 2021, (रिपोर्ट अब्दुल सुभान) ग़ाज़ियाबाद। शहीद नगर के F ब्लॉक नाले के पास में सीवर का पानी बाहर निकला निकल रहा जिस कारण आस पास के लोग हो रहे परेशान गंदे पानी के कारण यहां बीमारी फैलनी की पूरी आशंका है। क्षेत्रीय निवासी नगर निगम से कर चुके हैं शिकयत फिर भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
Comments