Intel ने की चार नए प्रोसेसर की घोषणा

सीईएस न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में, इंटेल ने बताया कि 50 से अधिक प्रोसेसर की पेशकश के साथ कैसे वह टेक्‍नोलॉजी लीडरशिप को आगे बढ़ा रही है, इसके परिणामस्‍वरूप 2021 में लैपटॉप और डेस्‍कटॉप के लिए 500 से अधिक नए डिजाइन बाजार में आ रहे हैं। 

इंटेल ने 11th Gen Intel® Core™ vPro® प्‍लेटफॉर्म और Intel® Evo™ vPro® प्‍लेटफॉर्म को लॉन्‍च किया है, जो देते हैं सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन और सबसे व्‍यापक हार्डवेयर-आधारित सुरक्षा1 ।

इंटेल ने पेश किया है नया N-सीरीज 10-nanometer Intel® Pentium® Silver और  Intel® Celeron® प्रोसेसर, जो देते हैं एजुकेशन सिस्‍टम के लिए प्रदर्शन, मीडिया और सहयोग का बेजोड़ संतुलन।

इंटेल ने गेमिंग प्‍लेटफॉर्म के लिए 11th Gen Intel® Core™ H-series मोबाइल प्रोसेसर की नई लाइन को पेश किया है, जो प्रदान करता है मोबेलिटी का उद्योग-अग्रणी संतुलन और उत्‍साही-स्‍तर का गेमिंग। 

इंटेल ने 2021 में बाजार में आने वाले अपने उत्‍पादों को भी प्रदर्शित किया,जिसमें शामिल हैं 11th Gen Intel® Core™ S-series डेस्‍कटॉप प्रोसेसर (कोड-नेम “Rocket Lake-S”) और अपना नेक्‍स्‍ट-जनरेशन प्रोसेसर्स (कोड नेम “Alder Lake”)

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 जनवरी  2021सांता क्‍लारा, कैलिफोर्निया एक ऐसी दुनिया में जहां हर जगह कम्‍प्‍यूटिंग व्‍याप्‍त है और स्‍तर पर- क्‍लाउड से लेकर intelligent edge के लिए नेटवर्क तक- इंटेलीजेंस का उपयोग किया जा रहा है, इंटेल ने आज यह बताया कि वह कैसे लोगों, व्‍यवसायों और समाज के लिए कम्‍प्‍यूटिंग के भविष्‍य को परिभाषित करने के लिए टेक्‍नोलॉजी लीडरशिप का नेतृत्‍व कर रही है।   

इस असाधारण समय में लोगों को नेविगेट करने में मदद करने के लिए, इंटेल ने बिजनेसेस, एजुकेशन, मोबाइल और गेमिंग कम्‍प्‍यूटिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए नए प्रोसेसर पेश किए है, जिन्‍हें अधिक विकल्‍प और बिना सीमा के साथ लोगों को प्रीमियम पीसी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।  

और अधिक: Intel at CES 2021 (प्रेस किट) | Mobileye Innovation Will Bring AVs to Everyone, Everywhere (प्रेस विज्ञप्ति) |  11th Gen Intel vPro Platform (प्रोडक्‍ट ब्रीफ) | 11th Gen Intel Core H Series Processors (प्रोडक्‍ट ब्रीफ) इंटेल के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ग्रेगरी ब्रियंट ने कहा, “केवल इंटेल के पास विभिन्‍न आर्किटेक्‍चर्स के लिए उत्‍पाद हैं, एक बड़ा और खुला ईकोसिस्‍टम है, विनिर्माण की बड़ी क्षमता है और गहरा तकनीकी अनुभव है, जिसकी उपभोक्‍ताओं को इस वितरित इंटेलीजेंस के युग में नए अवसरों को खोजने के लिए जरूरत है।” “हमारे प्रमुख उत्‍पादों और हमारे विस्‍तृत पोर्टफोलियो के निष्‍पादन पर गहरे फोकस के साथ, हम सीईएस में लीडरशिप उत्‍पादों की एक सीरीज को पेश कर रहे हैं, जिसके बाद पूरे साल नए उत्‍पादों को पेश किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर