अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय फरियादियों को ही पीट रही है पुलिस : गंगेश्वर दत्त शर्मा

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 11 फरवरी  2021(ग्रेटर नोएडा) गौतम बुध नगर। हफ्ता वसूली और जीविका पर हमले से परेशान रेहड़ी पटरी दुकानदार अपनी फरियाद लेकर कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर उच्च अधिकारियों को अपनी पीड़ा से अवगत कराने और ज्ञापन देने के लिए पहुंचे ही थे कि थाना सूरजपुर पुलिस ने एकाएक फरियादियों पर ही लाठियां बरसानी शुरू कर दी यहां तक की महिलाओं के साथ भी पुलिस ने गाली गलौज किया और पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने में ले जाकर बैठा लिया।

उक्त घटना की सीटू नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कड़ी निंदा किया और कहा कि गिरफ्तार यूनियन लीडर को तुरंत छोड़ा जाए और समस्याओं पर वार्ता की जाए नहीं तो सभी प्रदर्शनकारी सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर गिरफ्तारी देंगे उक्त घोषणा के बाद गिरफ्तार यूनियन नेता को छोड़ा गया और पुलिस की ओर से एसीपी श्री प़ीतपाल सिंह जी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन लिया और समस्याओं को सुना और शाहदरा सेक्टर 142 और छपरौली सेक्टर 168 के विक्रेताओं से जबरन अवैध रूप से उगाही करने वाले दबंग माफिया विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। यह अलग बात है कि अभी तक उक्त माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सीटू संगठन ने तय किया है की व्यापक जन अभियान चलाकर पुलिस व्यवस्था में सुधार और गरीब लोगों को न्याय दिलवाने की मांग पर पुलिस आयुक्त कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर