ब्रम्हचारी कुटी में पुलवामा के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 15 फरवरी  2021गौतम बुध नगर। रविवार को सेक्टर 82 स्थित निरंजनी अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी में महंत ओम भारती महाराज के सानिध्य में पुलवामा हमले की दूसरी वर्षगाठ के पर शहीद हुए  जवानों की याद में मोमबत्ती जलालकर उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी ने नम आंखों से शहीदों को याद किया।  इस दौरान वीर शहीद अमर रहें , भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि दो वर्ष पूर्व आतंकियों के कायराना हमले में हमने देश के वीर जवानों को खो दिया था । उन शहीदों को नमन हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।पुलवामा के दोषियों का अभी तक पता नहीं लगना बहुत ही अफसोसजनक है जब तक कायरों को मृत्युदंड नहीं मिलेगा तब तक शहीदों की आत्माओं को शांति नहीं मिलेगी। हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक वीर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है जिनके कारण हम सभी सुरक्षित हैं। इस मौके विजय भारती,आचार्य राकेश कुमार पांडेय, पिंटू यादव, विष्णु शर्मा, अमितेश सिंह, गोरेलाल,  दीपक तिवारी,शिवव्रत तिवारी ,संजय पांडे,शैलेश द्विवेदी, हरि सिंह, सर्वेश तिवारी,संतोष, पंकज,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर