इनकी सूझ बूझ से पहुँची एक किशोरी अपने घर

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 फरवरी  2021, (परवेज़ अख्तर) लखनऊ। मैनपुरी निवासी 18 वर्षीय रश्मि नामक एक किशोरी घर वालों की डान्ट से नाराज होकर लखनऊ चली आयी थी चारबाग में उसको हताश अवस्था में देख कर कुछ मनचले इस किशोरी के पीछे लग गये थे उसको बहला फ़ुसला कर किसी सुनसान जगह पर ले जाने के फ़िराक में थे तभी वहां अपनी बेटी के साथ मौजूद संजय नगर निवासी अनवर खान की नज़र इन पर पड़ी इन लोगों की मनोदशा समझते देर ना लगी और उन लड़कों को डपट कर भगाया उस लड़की  को घर लाकर खाना वगैरा खिलाने के बाद जानकारी लेने पर पता लगा वो घर वालों से नाराज़ होकर घर छोड़ आयी है। अपनी बेटी की उम्र के बराबर की लड़की के लिए अनवर चिन्तित होकर बेटी की सहेली पुलिस मॉनिटर की महिला पत्रकार सोनी राठौर को फोन करके पूरी बात बताई महिला पत्रकार ने सारी बातों से थाना प्रभारी खाला बाज़ार को अवगत कराया।

गुमशुदा बच्चों के लिये बहुत ही संवेदनशील और तत्काल एक्शन लेने में माहिर प्रभारी निरिक्षक धनंजय सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना कार्थल मैनपुरी से सम्पर्क करके किशोरी के घर वालों को बुलवा कर किशोरी को घर वालों के सुपुर्द किया।परेशान घर वालों ने किशोरी को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली और पत्रकार व पुलिस का धन्यवाद किया। बच्चियों किशोरीयों व महिलाओं के लिए असुरक्षित होते माहौल में महिला पत्रकार व थाना प्रभारी धनंजय सिंह की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर