हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉलीवुड प्ले ने भारत में फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर्स की घोषणा

●       24 नई हिंदी डब फिल्में एक वर्ष में रिलीज़ की जाएंगी (हर 15 दिनों में एक)

●       पहली 6 फिल्मों का खुलासा किया, जो इस प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 3 मार्च  2021, नई दिल्ली। भारत के पहले और एकमात्र समर्पित हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉलीवुड प्ले ने हिंदी फिल्मप्रेमियों के लिए 24 नई लोकप्रिय मनोरंजक फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है। लोकप्रिय श्रेणियों में हिंदी में डब की गई ये फिल्में प्लेटफ़ॉर्म के "लॉन्च कैम्पेन" के तौर पर एक साल में रिलीज़ होंगी। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए इस प्लेटफार्म ने छह प्रीमियर की तैयारी की है, जिसकी शुरुआत "वाइकिंग लड़ाकू" से होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म की यह घोषणा मनोरंजन में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डॉलीवुड प्ले इस समय "वाइकिंग लड़ाकू" को स्ट्रीम कर रहा है, जो एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। इसके बाद 5 डिजिटल प्रीमियर (हर 15 दिन में एक) सिलसिलेवार तरीके से होंगे। इस सीरीज की आगामी फिल्में "मैं इंतकाम लूंगी," "कातिल जलपरी," "ग्रुपी," "कातिल तलवार," और "हसीना और जानवर" हैं।

यह ध्यान देने योग्य बात है कि महामारी की वजह से जो माहौल बना और घर से काम करने की संस्कृति बनी, उसने ऑनलाइन हिंदी कंटेंट की मांग और खपत को बढ़ाया है। डॉलीवुड प्ले दक्षिण भारतीय और विश्व सिनेमा को हिंदी में डब करेगा और यूजर्स के लिए सस्ती सदस्यता योजनाओं के साथ उनकी गुणवत्तायुक्त कंटेंट की मांग को पूरा करेगा। अपने ग्राहकों को श्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन प्रदान करने के लिए समर्पित डिजिटल प्लेटफॉर्म विभिन्न श्रेणियों जैसे एक्शन, एडवेंचर, क्रिएचर, थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा, सभी को हिंदी में डब करता है। इस लॉन्च पर डॉलीवुड प्ले के संस्थापक-निदेशक अनीश देव ने कहा, “हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को हिंदी में डब किया गया श्रेष्ठ मनोरंजन कंटेंट उपलब्ध कराना है। हम भाषा की दिक्कतों को खत्म करना चाहते हैं ताकि हमारे ग्राहक दक्षिण भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का आनंद उठा सकें। हमने अपनी 24-फिल्मों की सीरीज में शुरुआत कर दी है और यूजर्स की मांग के अनुसार इसमें अतिरिक्त कंटेंट शामिल करते रहेंगे।

इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करके हमारे दर्शकों को हर 15 दिन में एक नई फिल्म का प्रीमियर देखने को मिलेगा। साथ ही उन्हें हमारी फिल्म लाइब्रेरी में 500 से अधिक फिल्में मिलेंगी। इन सभी फिल्मों को उनके ओरिजिनल टाइटल के साथ उपलब्ध कराया है, जो लोगों में पहले से लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही इन फिल्मों का संक्षिप्त परिचय और प्रोमो भी है ताकि यूजर्स को अपनी पसंद के मुताबिक फिल्मों को चुनाव करने में मदद मिलें। डॉलीवुड प्ले ओटीटी पर कई सुविधाएं दी गई हैं जिससे दर्शक श्रेणियों को फिल्टर कर सकेंगे, वीडियो की क्वालिटी सिलेक्ट कर सकेंगे, ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकेंगे, अपनी खुद की प्लेलिस्ट बना सकेंगे। इससे यूजर्स को अपनी पसंद के कंटेंट को खोजना और अपनी ऑनलाइन कंटेंट लाइब्रेरी बनाना आसान हो जाएगा। 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर