ऊबर ने अधिकृत केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए अब तक 60,000 मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराई

◆ ऊबर ने अधिकृत केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए अब तक 60,000 मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराई

◆ बुजु़र्गों के टीकाकरण के लिए हेल्पऐज इंडिया को उपलब्ध कराएगा  25000 और मुफ्त राइड्स

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 23 अप्रैल  2021गुरूग्राम। ऊबर ने आज घोषणा की है कि देश भर में राइडर सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अधिकृत केन्द्रों में टीकाकरण के लिए 60,000 से अधिक मुफ्त राइड्स का लाभ उठा चुके हैं। इन मुफ्त राइड्स में से 86 फीसदी राइड्स का उपयोग दिल्ली-एनसीआर में किया गया है, जिससे ड्राइवरों को भी आय कमाने के नए अवसर मिले हैं। भारत के विशाल टीकाकरण अभियान को समर्थन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए ऊबर ने आज अग्रणी राष्ट्रीय एनजीओ हेल्पऐज इंडिया के साथ साझेदारी का ऐलान भी किया, इस साझेदारी के माध्यम से वंचित समुदायों के बुजुर्गों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस साझेदारी के ज़रिए ऊबर आने वाले महीनों में 19 शहरों में संवेदनशील एवं वंचित बुज़ुर्गों को नज़दीकी वैक्सीनेशन सेंटर से आने-जाने के लिए 25000 मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराएगा। इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, भोपाल, चण्डीगढ़, हैदराबाद, कोची, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, मैंगलोर, इंदौर और जोधपुर शामिल हैं। 

ऊबर ने सबसे पहले 3 मार्च को निःशुल्क राइड्स उपलब्ध कराने की अपनी पहल की घोषणा की, जब इसने भारत के मौजूदा टीकाकारण अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्य सरकारों एवं स्थानीय एनजीओ को रु 10 करोड़ की निःशुल्क राइड्स उपलब्ध कराने की शपथ ली थी। ऊबर के प्रयासों के बारे में बात करते हुए प्रभजीत सिंह, प्रेज़ीडेन्ट, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि सुरक्षा के प्रति सजग भारतीय अब तक 60,000 मुफ्त राइड्स का उपयोग कर चुके हैं, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं ताकि हम सब एक साथ मिलकर कोविड की इस नई लहर को रोक सकें। आज हमने वंचित एवं संवेदनशील बुजु़र्गों को टीकाकरण में सहयोग प्रदान करने के लिए एक बार फिर से हेल्पऐज इंडिया के साथ भी हाथ मिलाएं हैं। यह साझेदारी उन्हें प्रभावी सुरक्षा प्रदान करेगी और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने में भी योगदान देगी। आगामी सप्ताहों और महीनों में ऊबर भारत के टीकाकरण अभियान को समर्थन प्रदान करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

ऊबर ने सबसे पहले वंचित बुजु़र्गों को राहत, बचाव, चिकित्सा एवं अन्य ज़रूरी सेवाओं हेतु सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने के लिए अक्टूबर 2020 में हेल्पऐज इंडिया के साथ साझेदारी की थी। साझेदारी के विस्तार के बारे में बात करते हुए मधु मदन, कंट्री हैड- रिसोर्स मोबलाइज़ेशन, हेल्पऐज इंडिया ने कहा, ‘‘कोविड टीकाकरण अभियान के लिए ऊबर इंडिया के साथ दोबारा साझेदारी करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है। कोविड के इस दौर में बुजु़र्ग सबसे संवेदनशील हैं और ‘दूसरी लहर’ को देखते हुए यह सुनिश्चित करना और भी ज़रूरी हो जाता है कि ज़्यादा से ज़्यादा बुज़ुर्गों को जल्द से जल्द टीकाकरण मिले। हेल्पऐेज बुजुर्गों में जागरुकता बढ़ाकर, उन्हें पंजीकरण एवं परिवहन में मदद कर टीकाकारण को समर्थन देता रहा है। अब ऊबर के सहयोग से हम अपने प्रयासों को और तेज़ कर सकेंगे। ऊबर के साथ यह साझेदारी उन हज़ारों लोगों को सहयोग प्रदान करेगी, जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर