भारत के अगले क्रियेटर की खोज शुरू

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 24 अप्रैल  2021, नई दिल्ली। डिजिटल कंटेन्‍ट की भारी खपत स्‍वतंत्र एंटरटेनर्स के एक बड़े समूह को बढ़ावा दे रही है। इसे ध्‍यान में रखते हुए, भारत के सबसे बड़े शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफॉर्म रोपोसो ने सर्वश्रेष्‍ठ क्रियेटर्स की खोज के लिये एक देशव्‍यापी पहल की है। #MadeOnRoposo एक अनोखा ऑनलाइन टैलेंट हंट है, जो अगले दो महीनों में देश के सबसे ओरिजिनल और बेहतरीन शॉर्ट वीडियो क्रियेटर्स की पहचान करेगा।

इस प्रतियोगिता का लक्ष्‍य देशभर के क्रियेटर्स को समान अवसर देकर और जाने-माने तथा कम प्रसिद्ध कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये एक वर्चुअल मंच देकर डिजिटल कंटेन्‍ट के मैदान को लोकतांत्रिक बनाना है। #MadeOnRoposo के जज होंगे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया, जानी-मानी निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान और प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा। यह कार्यक्रम 13 अप्रैल 2021 से 12 जून 2021 तक चलेगा।

इस घोषणा पर टिप्‍पणी करते हुए, ग्‍लांस में मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट बिकाश चौधरी ने कहा  कि, “आज भारत में ऐसे प्रतिभावान लोगों की भरमार है, जो अपनी रचनात्‍मकता के माध्‍यम से खुद को अभिव्‍यक्‍त करने के तरीके ढूंढ रहे हैं। #MadeOnRoposo स्‍वतंत्र क्रियेटर्स को कुछ मौलिक और लोगों के लिये प्रासंगिक बनाने के लिये अपनी कुशलताओं को एकजुट करने का एक परफेक्‍ट मंच देता है। इस टैलेंट हंट का प्रयास है मनोरंजन उद्योग में अपना रास्‍ता बनाने में क्रियेटर्स की मदद करना और उन्‍हें रोमांचक इनाम जीतने के अवसर भी देना।

यह प्रतियोगिता लाखों दर्शकों तक पहुंच देने के अलावा बड़े इनाम भी देती है। क्रियेटर्स को संभवत: बॉलीवुड में जाने का मौका मिल सकता है और सेलीब्रिटी जजेस के साथ कंटेन्‍ट बनाने के अवसर भी। फाइनलिस्‍ट्स में से किसी एक को मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग अकादमी में इंटर्नशिप भी मिल सकती है। एक फाइनलिस्‍ट को टोयोटा अर्बन क्रूजर जीतने का मौका मिलेगा और फाइनल कैटेगरी लेवल के सभी विजेताओं में से प्रत्‍येक 1 लाख रू. के इनाम जीत सकता है। इसके अलावा, इन-ऐप कॉन्‍टेस्‍ट्स के दौरान 5 लाख रू. तक के इनाम भी हैं।

इसमें भाग लेने के लिये, यूजर्स को अपने रोपोसो प्रोफाइल पर उपलब्‍ध एक आईडी के माध्‍यम से रजिस्‍टर करना होगा। #MadeOnRoposo के फर्स्‍ट स्‍टेज में क्रियेटर्स आगे बढ़ने के लिये विभिन्‍न इन-ऐप कॉन्‍टेस्‍ट्स में भाग लेंगे। पांच कैटैगरीज के 45 प्रतियोगी सेमी-फाइनल्‍स में जाएंगे। इसके बाद जज वीडियो सबमिशंस के आधार पर फाइनलिस्‍ट्स का चयन करेंगे। इस प्रतियोगिता का समापन मुंबई में एक ग्रैण्‍ड फिनाले से होगा** जहां लाइव और ऑन-स्‍टेज परफॉर्मेंस हर कैटैगरी का विजेता तय करेंगे।

मौजूदा कोविड-19 महामारी ने सोशल मीडिया पर कंटेन्‍ट की खपत बढ़ा दी है, जिससे विभिन्‍न विधाओं में कंटेन्‍ट बनाने वाले इंफ्लूएंसर्स की संख्‍या भी बढ़ी है। मायानगरी के सेलीब्रिटीज ओरिजिनल कंटेन्‍ट बनाने और अनूठे कॉन्‍सेप्‍ट लाकर ट्रेंडसेटर्स बनने के लिये क्रियेटर्स को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्‍यादा रचनात्‍मक कंटेन्‍ट अक्‍सर चल नहीं पाता है और भीड़ में खो जाता है। #MadeOnRoposo टैलेंट हंट डिजिटल क्रियेटर्स को सोशल मीडिया पर सबसे अनोखा और ओरिजिनल कंटेन्‍ट बनाने के लिये प्रोत्‍साहित कर इस दुविधा को दूर करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर