देश के पहले 24 X 7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का शुभारंभ

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 30 मई  2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। फेलिक्स अस्पताल ने सभी नोएडा वासियों के लिए  24 X 7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं 24 X 7 ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की जिसका शुभारंभ गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने किया।  यह भारत का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन एवं ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर है। 

उद्द्घाटन के समय डॉ डी. के. गुप्ता ने नोएडा शहर के द्वारा कोविड 19 की जंग को याद किया गया और बताया कि जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी की अगुवाई में किस तरह नोएडा शहर ने कोरोना की इस जंग में जीत  हासिल की है | गत वर्ष भी सभी विभागों के विशेष प्रयास से कोरोनावायरस से लड़ने में गौतम बौद्ध नगर शीर्ष पर रहा और मृतयु दर भी सबसे कम रही | कोरोना से लड़ने सभी मापदंडों पर खरे उतरते हुए टेस्टिंग से ले कर, कांटेक्ट ट्रेसिंग, मेडिकल किट घर पहुंचना, होम आइसोलेशन , टेली- कंसल्टेशन और मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुँचाने और अब 24 X 7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं 24 X 7 ड्राइव थ्रू की शुरुआत कर शहर इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है | 

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई ने कहा की हमारा उद्देश्य नोएडा के हर निवासी को वैक्सीनेट करना है , अब तक 5 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है और 15 हजार से अधिक लोगों को हर रोज वैक्सीन दी जा रही है | उन्होंने कहा नॉन कोविड फेलिक्स अस्पताल में २४ घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रख कर की गयी है जो ओड घंटो में नौकरी करते है और उन्हें दिन में वैक्सीन लगवाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड रहा है | २४ घंटे वैक्सीनेशन की शुरुआत से सेंटर पर भीड़ में कमी आएगी और जो लोग भीड़ के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे है वो भी अब वैक्सीन ले सकेंगे |  २४ घंटे ड्राइव थ्रो के शुरु होने से वो लोग भी वैक्सीन के लिए आ सकेंगे जिन्हें अब तक सेंटर जाते समय कोरोना होने का डर सता रहा था | ऐसे लोग अपने वाहन में बैठे-2 वैक्सीन ले सकते है और सोशल डिस्टैन्सिंग जैसे नियमो का पूरी तरह पालन हो सकेगा |

उन्होंने नोएडा की जनता से अनुरोध किया की सभी कोविन ऍप पर जा कर अपना स्लॉट बुक करें तभी निकटतम वैक्सीन सेंटर पर जायें | जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई ने सभी फेलिक्स अस्पताल के स्टाफ की प्रशंसा की और कहा की मैं आप सबको सलाम करना चाहता हूँ , 24 घंटे वक्सीनशन की प्रक्रिया को आप सबकी मदद से ही सुलभ बनाया जा सका | उन्होंने कहा हम सबका एक ही सपना है - " नोएडा के एक हर निवासी को कम से कम समय में वैक्सीनेट करना। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी जी ने कहा कोरोना मुक्त नोएडा की मुहीम में  नॉन-कोविड फेलिक्स अस्पताल नोएडा प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी जी ने कहा हमें गौतमबुद्ध नगर के हर निवासी को वैक्सीनेट करना है ताकि जिले में हार्ड इम्युनिटी डेवेलप हो सके और हमारा जनपद  कोरोना मुक्त  बन सके। डॉ डी. के. गुप्ता ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी को कोविड पेन्डेमिक में उनके योगदान के लिए "exemplary leadership and tireless hard work for COVID control" के पुरुस्कार से नवाजा | 

आपको बता दें नॉन कोविड फेलिक्स अस्पताल द्वारा नोएडा की तमाम सोसाइएटी एवं कॉर्पोरेट कंपनियों में भी डोर स्टेप वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे |  साथ ही नॉन कोविड फेलिक्स अस्पताल नोएडा निवासियों के स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए फ्री फुल बॉडी चेकउप ( जिसमें किडनी, हार्ट, लिवर, डायबिटीज एवं खून की जाँच सम्मिलित है ) भी प्रदान करेगा  | कोरोना मुक्त भारत के सपने के साथ फेलिक्स अस्पताल कोरोना वैक्सीन के लिए आये लोगों को कई प्रकार की डॉक्टर परामर्श भी मुफ्त दे रहा है | वैक्सीन के वक्त यहाँ फिजिशियन, डेंटल, कार्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी एवं डाईटीसियन की  परामर्श भी बिलकुल मुफ्त दी जाएगी |

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर