सीटू ने ज्ञापन देकर कामगारों को 5000 हजार रूपये की मदद और फ्री राशन दिया जाए

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 18 मई  2021,  गौतम बुध नगर। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व महासचिव रामसागर के नेतृत्व में मजदूर संगठन सीटू जिला कमेटी गौतमबुधनगर का प्रतिनिधिमंडल उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग किया कि प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कोविड-19 महामारी से बुरी तरह से प्रभावित गरीब मेहनतकश कामगारों को राहत देने के लिए ₹5000 हजार नगद और फ्री राशन देने की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है।

कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दैनिक रूप से कार्य कर जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोका आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ ई रिक्शा चालक, पल्लेदारों, नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि कामगारों को ₹1000 हजार भरण-पोषण भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई है जिसे मजदूर संगठन सीटू अपर्याप्त मानता है क्योंकि हमारी यूनियनों की मांग ₹7500 सौ दिए जाने की थी जिसके लिए आप को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया था हमें और मजदूरों को विश्वास था कि प्रदेश सरकार कम से कम दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा घोषित ₹5000 हजार के बराबर आर्थिक मदद जरूर करेगी लेकिन आप द्वारा घोषित धनराशि को देखकर सुनकर मेहनतकश कामगारों को भारी निराशा हुई है इसलिए घोषित धनराशि में तुरंत बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।

साथ ही आप की सरकार द्वारा प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को 3 माह के लिए फ्री खाद्यान्न दिए जाने की घोषणा की गई है जो एक अच्छा कदम है जिसका हमारा संगठन स्वागत करता है लेकिन यह भी अपने आप में पर्याप्त नहीं है क्योंकि प्रदेश के शहरों में गरीबों की बड़ी संख्या ऐसी है जिनके पास राशन कार्ड है ही नहीं और यही वह कामगार है जिन्हें आज मदद की सख्त जरूरत है इसलिए इन कामगारों के लिए भी फ्री राशन दिए जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार करें ताकि प्रदेश के गरीब लोगों को भुखमरी से बचाया जा सके। उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त श्री डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने लिया और कहा कि ज्ञापन अपनी संस्कृति के साथ मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, विनोद कुमार, भीखू प्रसाद, भारत डेंजर आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर