लेवरेज एडु ने डेट फाइनेंसिंग राउंड में 2 मिलियन डॉलर जुटाए

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 16 जून  2021मुंबई। फॉरेन यूनिवर्सिटी एडमिशन प्लेटफॉर्म लेवरेज एडु ने वेंचर डेट फर्म ट्राइफेक्टा कैपिटल से डेट फाइनेंसिंग राउंड में 2 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस फंड का उपयोग कंपनी के विकास को रफ्तार देने और भारत के अंदरूनी हिस्सों में पैठ बनाने में किया जाएगा। स्टूडेंट- फर्स्ट अप्रौच को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट इनोवेशन को तेजी दी जा सकेगी। लेवरेज एडु ने अब तक 10 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं। कंपनी के लिए यह पहली डेट फाइनेंसिंग है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी सीरीज़ ए फंडिंग के हिस्से के रूप में 6.5 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसका नेतृत्व टुमॉरो कैपिटल ने किया था और मौजूदा निवेशकों ब्लूम वेंचर्स और डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स ने समर्थन दिया था। लेवरेज एडु में गोकी के संस्थापक विशाल गोंडल, सामा कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर ऐश लीलानी, और पाइन लैब्स के मुख्य कार्यकारी अमरीश राव जैसे अन्य निवेशकों में प्रमुख एंजिल इन्वेस्टर शामिल हैं।

लेवरेज एडु के संस्थापक और सीईओ अक्षय चतुर्वेदी ने कहा, हम भारत के हर इलाके में पैठ बना रहे हैं, इस वजह से लेवरेज एडु के बिजनेस मॉडल में कर्ज का इस्तेमाल एक बड़ा मामला है। पिछले एक साल में मेट्रो शहरों के अलावा, लेवरेज एडु ने नॉन-मेट्रो बाजारों में भी प्रवेश किया है, जो अब हमारे कस्टमर-बेस में 60% का योगदान देता है। यह फाइनेंसिंग राउंड हमें प्रासंगिक प्रोडक्ट और रीसोर्स इन्वेस्टमेंट के माध्यम से इस उद्देश्य को आगे बढ़ने में मदद करेगा और इस प्रकार वास्तव में अखिल भारतीय सेवा के रूप में उभरेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर