जिलेट के बारबर परिवार सुरक्षा अभियान से देशव्यापी लॉकडाउन के बाद बारबर समुदाय का पुनरोद्धार


◆ लगातार दूसरे साल जिलेट इंडिया नाईयों और उनके परिवारों को 1 लाख रु. तक का कोविड-19 हैल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान कर रहा है

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 25 जून  2021, नई दिल्ली। मार्च, 2020 से नाई समुदाय के लिए व्यवसाय पर प्रभाव काफी गहरा रहा है। वो व्यवसाय चलाते रहने के लिए गहरा संघर्ष कर रहे हैं। जिलेट और नाईयों के बीच साझेदारों के रूप में विशेष संबंध है और वो मिलकर देश में ग्रूमिंग की महत्वपूर्ण सामाजिक संरचना का हिस्सा हैं। भारत के अग्रणी ग्रूमिंग ब्रांड, जिलेट ने ‘जिलेट बारबर परिवार सुरक्षा प्रोग्राम’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य नाई समुदाय और उनके परिवारों को अपना व्यवसाय दोबारा शुरू करने के साथ उन्हें सुरक्षा व संसाधन प्रदान करना है। जून 2020 में बारबर सुरक्षा प्रोग्राम के लॉन्च होने के बाद अभियान, ‘‘जिलेट बारबर परिवार सुरक्षा प्रोग्राम’’ का उद्देश्य उनके परिवारों को भी 1 लाख रु. का हैल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान करना है। इस इंश्योरेंस कवर का उद्देश्य नाईयों और उनके परिवारों को इस मुश्किल समय में व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक भरोसा प्रदान करना है।

जिलेट अग्रणी ग्रूमिंग एक्सपर्ट है और मास्टर बारबर आलिम हाकिम ने कहा, ‘‘हममें से कई लोग महामारी से गहराई से प्रभावित हुए हैं। इस मुश्किल समय में, सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे परिवार की सुरक्षा है और जिलेट का बारबर परिवार सुरक्षा प्रोग्राम नाई समुदाय को इसका भरोसा देता है। इसके अलावा, अपनी पैरेंट कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) के साथ जिलेट इंडिया ने 50 करोड़ रु. के संकल्प के साथ देश में वैक्सीनेशन के मौजूदा प्रयासों में अपना सहयोग व योगदान देना है। इस कंज़्यूमर गुड्स कंपनी ने अपने 5,000 कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को वैक्सीन लगाने का संकल्प लिया है ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके और देश में सभी भारतीयों का सुरक्षित व उज्जवल भविष्य सुनिश्चित हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर