जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण स्टडी को महत्वपूर्ण मानते हैं छात्र : ब्रेनली सर्वे

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 15 जून  2021मुंबई। 79% भारतीय छात्र इस बात से सहमत हैं कि जलवायु परिवर्तन का अध्ययन महत्वपूर्ण है, उतना ही जरूरी यह सीखना है कि वे पर्यावरण संरक्षण में वे कैसे मदद कर सकते हैं। यह जानकारी भारतीयों की नई पीढ़ी की बढ़ती जागरूकता को रेखांकित करती है ताकि पर्यावरण अनुकूल कार्यों जैसे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पानी के संरक्षण, अधिक पेड़ लगाने आदि को अकोमोडेट करने के लिए जीवनशैली में स्थायी बदलाव किया जा सके। भारत में स्कूली बच्चों के बीच पर्यावरण जागरूकता के स्तर को जानने के उद्देश्य से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ब्रेनली द्वारा किए गए सर्वेक्षण में भारतीय छात्रों ने अपनी राय रखीं।  

74% छात्रों ने कहा कि वे स्कूल में पर्यावरण विज्ञान का अध्ययन करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका स्कूल उन्हें अधिक पेड़ लगाने या प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहित करता है, 86% ने सकारात्मक उत्तर दिया। सर्वेक्षण में शामिल 80% छात्रों ने यह भी स्वीकार किया कि माता-पिता या परिवार का कोई सदस्य उन्हें अपने कार्यों और पर्यावरण पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सर्वेक्षण में पाया गया कि 73% छात्र पर्यावरण और संबंधित मुद्दों की अपनी समझ को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। यह नई पीढ़ियों के लिए इंफर्मेशन-सोर्सिंग और नॉलेज-शेयरिंग के एक अभिन्न उपकरण के रूप में ब्रेनली जैसे एडटेक संसाधनों की बढ़ती प्रासंगिकता को रेखांकित करता है।

आधे से अधिक (55%) छात्रों ने इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर अपने आसपास अधिक पेड़ लगाने की योजना बनाई। सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि अधिकांश छात्र भारत में लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही इकोफ्रेंडली एक्टिविटी कर रहे हैं। इनमें प्लास्टिक (59%) का उपयोग कम करना, अधिक पेड़ लगाना (58%), अपव्यय से बचकर जल संरक्षण (54%), रीसाइकलिंग (52%), वर्षा जल संचयन (30%) और रूफटॉप सोलर पैनल (20%) का उपयोग करना शामिल है।

ब्रेनली के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर राजेश बिसानी ने सर्वे पर बात करते हुए कहा, 'चूंकि हम एक गहन पर्यावरणीय संकट की छाया में हैं, इकोसिस्टम को रीस्टोर करने पर फोकस करने की आवश्यकता शायद इससे पहले कभी भी इस कदर गंभीर नहीं रही है। ब्रेनली में हम युवा शिक्षार्थियों को सभी विषयों, क्षेत्रों और विषयों में ज्ञान को निर्बाध रूप से सुलभ करने और साझा करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सुनिश्चित करके कि हमारे बच्चे अच्छी तरह से शिक्षित और सुशिक्षित हो रहे हैं, हम उन्हें दुनिया को उज्जवल, स्वस्थ और अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाने के लिए सही उपकरण, संसाधन और ज्ञान से लैस कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर