भारतीय किसान यूनियन(अ) द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधा लगाया

शब्दवाणी समाचार, रविवार 6 जून  2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। बरौला स्थित जिला कार्यालय भारतीय किसान यूनियन(अ) द्वारा पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिलाध्यक्ष राजेश उपाध्याय एवं महानगर अध्यक्ष नोएडा् मुकेश यादव के नेतृत्व में पेड़ लगा कर धरा को हरा भरा बनाने की प्रक्रिया बरौला कार्यालय से शुरुआत की गई आगे भी भारतीय किसान यूनियन गौतम बुध नगर के भिन्न भिन्न हिस्सों में समय-समय पर पेड़ लगाने का कार्य करेगी! जिस प्रकार से  कुदरत ने  मानव शरीर के लिए ऑक्सीजन  को  संजीवनी की तरह जरूरी बनाया है उस संजीवनी की प्रदूषण के कारण  भारी किल्लत देखी गई है शहरों में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है  उसे देखते हुए प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपने आसपास वृक्ष लगाने का कार्य करें  जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिले शुद्ध वातावरण में स्वस्थ काया लोगों की रह सके। 

राजेश उपाध्याय ने कहा कि गौतम बुध नगर में 3- 3  विकास प्राधिकरण है जिनमें ज्यादातर वह पिलखन एवं पापड़ी के पेड़  उद्यान विभाग लगाता है जिनकी ऊंचाई मात्र 15 से 20 फीट तक की ही जा पाती है वह खुद प्रदूषित हो धूल मैं नहाए रहते हैं एवं प्रदूषण का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं इसलिए सभी प्राधिकरण ओ के उद्यान विभाग से अनुरोध है कि आने वाले समय में जब भी पेड़ लगवाए वह दरखत  ऊंची प्रजाति वाले लगवाएं जैसे पीपल नीम बरगद शीशम इमली जामुन अमरूद  शहतूतआदि को प्राथमिकता दी जाए जाए जिससे शहर एवं यहां के नागरिक स्वस्थ जीवन  महसूस कर सके एवं आने वाली पीढ़ी शारीरिक दृष्टि से प्रदूषण की चपेट में न आ पाएं। 

मुकेश यादव ने कहा कि वर्षा जल का भी सभी प्राधिकरण संचय कराने की दिशा में कारगर कदम उठाएं वाटर हार्वेस्टिंग ग्रीन बेल्ट एवं बड़े पार्कों में तालाबों का निर्माण एवं वर्षा जल का सदुपयोग सुनिश्चित कराया जाए जहां किसानों की जरूरत हो किसी भी मदद के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इसमें सहयोग देने के लिए तैयार है विश्व पर्यावरण दिवस मनाने वालों में आज रमेश चंद श्याम सिंह प्रवीण शर्मा सोनू चौहान जग्गी चौहान उदयवीर यादव सतीश शर्मा यादव  संजय शर्मा दीपक बच्चस मनीष शर्मा  धरम वीर नरेश  यादव  श्याम सिंह  राजकुमार  मंदार सिंह  अनिल वास्तव आदि लोग मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर