जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया

◆ यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह के साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया टीकाकरण केंद्रों का दौरा तथा ग्रामीणों की कुशलक्षेम जानते हुए ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली दिक्कतों को विस्तार से जाना

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 2 जून  2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम कादलपुर, जहानाबाद, लतीफपुर मोमदीपुर, मकनपुर खादर, मकनपुर बांगर व रामपुर खादर आदि ग्राम के 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों के लिए रामपुर खादर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य पर टीकाकरण कैंप का दौरा कर, उपस्थित ग्रामवासियों की कुशलक्षेम जानते हुए, उनकी परेशानियों को जाना तथा वहां मौजूद स्वास्थकर्मियों की भी कुशलक्षेत्र जानी तथा प्राथमिक स्वास्थ का दौरा करते हुए, क्षतिग्रस्त हो चुकी बिल्डिंग की मरम्मत कराए जाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’’रामपुर खादर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अभी 02 दिन पहले ही आरंभ कराया गया है, जो क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की सेवा के काम आएगा। 01 जून 2021 को यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह के दौरे के बाद इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आने वाले समय में हालत ही बदल जाएगी, क्योंकि ग्रामवासियों के आग्रह पर प्राधिकरण ने अस्पताल में वृक्ष लगाए जाने व इसकी मरम्मत के आदेश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस कार्य के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि ’’जिस प्रकार यमुना प्राधिकरण ने जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के अन्य प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के लिए भी प्राधिकरण अपने संसाधनों से जो मदद कर रहा है, वह निश्चिततौर से इस क्षेत्र के हजारों जरूरतमंदों के लिए बेहद फायदेमंद होगा और अगर आज हम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना लेंगे तो आने वाले समय में इसका सीधा लाभ जनता के साथ-साथ किसी भी महामारी से निबटने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरूण वीर सिंह के साथ-साथ जनरल मैनेजर श्री केके सिंह के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी दनकौर श्री नरेन्द्र तिवारी, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर