समाजवादी पार्टी ने बेसिक शिक्षा विभाग के पोस्टर पर कालिख पोत कर किया विरोध

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 14 जून  2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। समाजवादी पार्टी ने पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में आर टी ई की 80 प्रतिशत सीटों के घोटाले के मामले में ग्राम निठारी मंगल बाजार चौक पर बेसिक शिक्षा विभाग के पोस्टर पर कालिख पोत कर और विभाग के खिलाफ नारे बाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि बेसिक शिक्षा  विभाग की मिलीभगत से  निजी स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। गरीब बच्चों को नियमानुसार प्रवेश नहीं मिल पा रहा है और उनके हक को मारा जा रहा है। 

आज भी दोषी कर्मचारी स्कूलों को बचाने में लगे हुए हैं तभी जिन स्कूलों को नोटिस भेजे गए हैं उनमें से सिर्फ तीन स्कूलों ने जवाब दिया है बाकी स्कूलों को क्यों बचाया जा रहा है? जिला प्रशाशन इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और दोषी विभाग के कर्मचारियों और दोषी स्कूलों पर जल्द कार्यवाही करे। गरीब बच्चों के शिक्षा के अधिकार के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। इस सम्बंध में जल्द जिलाधिकारी से मुलाकात  कर मामले से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर मोहम्मद तस्लीम, अब्दुल सत्तार, जगवीर अवाना, रोहतास, संदीप पाल, पवन,रवि राघव, शिवव्रत तिवारी, राजेश शर्मा, भूरे आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर