कोविड-19 के प्रसार से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाना सबसे महत्वपूर्ण

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 जुलाई 2021, नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के लिए अपाॅइन्टमेन्ट की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास में वी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए वी ऐप पर कोविन ऐप का स्लाॅट  फाइंडर इंटीग्रेट किया है। वी के उपभोक्ता अब वी ऐप के ज़रिए उपलब्ध वैक्सीन स्लाॅट सर्च कर सकते हैं और इसके लिए नोटिफिकेशन एलर्ट भी सैट कर सकते हैं। इस तरह वी के उपभोक्ताओं को अब कोविड-19 वैक्सीनेशन के अपाॅइन्टमेन्ट के लिए अपने फोन के अलावा और किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं होगी। 

वी के उपभोक्ता आयु वर्ग, वैक्सीन के नाम (कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक वी), डोज़, पेड/ फ्री आदि के आधार पर अपनी सर्च को फिल्टर कर सकते हैं तथा अपनी नज़दीकी लोकेशन पर उपलब्ध स्लाॅट को सर्च कर सकते हैं। यूज़र के एरिया में वैक्सीन स्लाॅट उपलब्ध होने पर वी ऐप के माध्यम से रजिस्टर करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। यह सर्विस वी के प्रीपेड एवं पोस्टपेड सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।  

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर