बजाज ऑटो ने डोमिनार 250 की कीमत में रु 16,800 की बड़ी कटौती किया

 

◆  सभी उद्योगों में कीमतों में बढोतरी वाले समय में बजाज ऑटो ने डोमिनार 250 की कीमत में कटौती की है

◆  उत्पाद के विनिर्देश में बिना किसी बदलाव के रुपए 1,54,176 (एक्स शोरुम, दिल्ली) की अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध है

◆  डोमिनार 250 सवारी के शौकीनों के लिए यात्रा की दुनिया में प्रवेश करने के लिए सबसे योग्य बाइक है

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 8 जुलाई 2021, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मूल्यवान दो पहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने सवारी के शौकीनों को यात्रा की दुनिया में प्रवेश करने के लिए नया प्रोत्साहन देते हुए उनके डोमिनार 250 बाइक के लिए रुपए 1,54,176 /- की आकर्षक कीमत की घोषणा की है। अब डोमिनार 250 की कीमत पिछली बार सूचीबद्ध की गई कीमत से रुपए 16,800 कम होगी। डोमिनार 250 की नए रुप से घोषित कीमत से ग्राहकों द्वारा यात्रा की दुनिया में उनका पहला कदम लेते हुए फ्रेंचाइज़ी में और भी ज़्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

डोमिनार 250 को कई तरह के फीचर्स से सज्ज किया गया है जो इसे इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ यात्रा बाइक बनाती है। इस बाइक में लिक्विड कूल्ड 248.8cc DOHC इंजिन है जो 27 PS पॉवर और 23.5 Nm टॉर्क डिलीवर करता है। इसके साथ ही यह डोमिनार 400 के इस वर्ग में अग्रणी अत्याधुनिक फीचर्स को भी बनाए रखती है जैसे अप-साइड-डाउन (यूएसडी) फोर्क जो एक मज़बूत लुक के साथ बेहतर हैंडलिंग और सुविधा उपलब्ध कराता है, जुड़वाँ बैरल एग्ज़ॉस्ट जो एक हैवी बास के साथ एक भारी एग्ज़ॉस्ट स्वर का निर्माण करती है और खेल यात्री की भावना में बढ़ोतरी करती है। 

इसके साथ ही इसमें लंबी यात्रा के दौरान गियर को सुरक्षित करने में सहायता के लिए सीट के नीचे इनोवेटिव बंजी स्ट्रैप्स (पट्टियाँ) दी गई हैं, नए तरीके से डिज़ाइन किया गया सेकंडरी डिस्प्ले जो समय और यात्रा की जानकारी प्रदर्शित करता है और स्पेसक्राफ्ट से प्रेरित टैंक पैड डिकैल्स। कैनियन रेड और चारकोल ब्लैक इन रंगों के विकल्पों में डोमिनार 250 देशभर में बजाज ऑटो डीलरों में उपलब्ध है। इस मौके पर बात करते हुए सारंग कानडे-प्रेसिडेंट (मोटरसाइकिल बिज़नेस), बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, बजाज ऑटो में हमारा यह मानना है कि एक बाइक पर यात्रा करने से आपका दृष्टिकोण व्यापक बनता है और आपके चरित्र को आकार मिलता है। हमें महसूस हुआ कि युवाओं के लिए बाइक की सवारी महज एक सड़क पर मज़े से ज़्यादा बहुत कुछ हो सकता है यदि बाइक को प्रदर्शन, तीखे डिज़ाइन और एक शानदार सवारी के अनुभव की सही मात्रा के साथ पेश किया जाए। 

हमें एक ऐसी मोटरसाइकिल के साथ, जो ‘दौड़ने के लिए जन्मी और यात्रा करने के लिए निर्मित’ की गई है, देश में स्पोर्ट्स टूरिंग के सेगमेंट का निर्माण करते हुए बहुत गर्व होता है। एक ओर जहाँ पूरे देश में कीमतों में बढोतरी की जा रही है, वहीं हमने डोमिनार 250 की कीमतों में कटौती करने और स्पोर्ट्स टूरिंग को ज़्यादा लोगों की पहुँच में लाने की भूमिका अपनाई है। भारत में यात्रा करने वाले मोटरसाइकिल के तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट का विस्तार करने के मिशन के साथ मार्च 2020 में डोमिनार 250 को लॉन्च किया गया था। दिसंबर 2016 में लॉन्च किए गए इसके बड़े रिश्तेदार डोमिनार 400 ने  संपूर्ण 5 महाद्वीपों में 6 सफल लम्बी यात्राओं के साथ यात्रा करने वाले शौकिनों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर