आप का 8 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान

◆ आप'का एक माह में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 6 जुलाई 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। प्रेस क्लब नोएडा में आम आदमी पार्टी ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कॉन्फ्रेंस को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह पाल ने संबोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने चहुमुंखी विकास किया है उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी पार्टी हर क्षेत्र में विकास करना चाहती है क्योंकि सहारनपुर से लेकर बलिया तक लगभग सभी शहरों में बिजली का बुरा हाल है तथा स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में स्थिति दयनीय है। दिल्ली मॉडल से प्रभावित उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ रहे है डॉ ए पी सिंह पाल  ने रमन कसाना को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।

यूथ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी ने ने संबोधित करते हुए बताया कि अगले माह पार्टी यूथ प्रकोष्ठ का  लखनऊ में एक सम्मेलन करेगी।युवा साथियों का पार्टी में जुड़ने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।युवाओ के अंदर मौजूदा सरकार में निराशा छाई हुई है।इस सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए कोई सही राह नही दिखायी है और यह सरकार आपदा में भी अवसर तलाश कर भ्रष्टाचार  करती जा रही है। प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि यू पी जोड़ो अभियान के तहत 8 जुलाई से 8 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और 25 हज़ार नए सदस्य  प्रत्येक विधानसभा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे प्रदेश से 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी को लोगो ने काफी पसंद  किया है। 8 जुलाई से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान की रसीदे लखनऊ से छपकर नोएडा आ चुकी है यह सदस्यता अभियान निशुल्क होगा। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ ने कहा कि पार्टी में जिम्मेदारी लेकर जो साथी निष्क्रिय है उनके स्थान पर नए आने वाले साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी किसी प्रकार की   लापरवाही बर्दाश्त नही करेगी।

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों का परिचय कराया और बताया कि  आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह ,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत,नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना,पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, यूथ प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार  व जतन भाटी,प्रमोद भाटी इत्यादि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर