रोटरी क्लब्स और टाटा ट्रस्ट्स भारत में उन्नति के लिए बहु-विषय प्रयासों पर सहयोग करेंगे

◆ हैल्थकेयर, कैंसर केयर, न्यूट्रिशन, ग्रामीण उत्थान, आजीविका, जल, स्वच्छता एवं हाइज़ीन, व शिक्षा क्षेत्र में काम करेंगे

◆ देश को सशक्त बनाने के प्रयासों में सहयोग देने के लिए गठबंधन किया

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 14 जुलाई 2021, नई दिल्ली। रोटरी एवं टाटा ट्रस्ट्स ने भारत में बहु-विषय प्रयासों द्वारा सामाजिक आर्थिक सूचकों की उन्नति के लिए पाँच वर्षीय सहयोग की घोषणा की। इस सहयोग द्वारा हैल्थकेयर, कैंसर केयर, न्यूट्रिशन, ग्रामीण उत्थान, आजीविका, जल, स्वच्छता एवं हाइज़ीन, व शिक्षा आदि के क्षेत्रों में काम किया जाएगा। यह घोषणा टाटा ट्रस्ट्स के ग्रुप सीएफओ, श्री महराब ईरानी और रोटरी इंडिया ह्यूमनिटी फाउंडेशन (आरआईएचएफ) के चेयरमैन, श्री अशोक महाजन के बीच 17 जून, 2021 को समझौतापत्र पर हस्ताक्षर के बाद  रोटरी इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट (2021-22), श्री शेखर मेहता एवं टाटा ट्रस्ट्स के सीईओ, श्री एन. श्रीनाथ तथा अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में की गयी ।

रोटरी इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट (2021-22), श्री शेखर मेहता ने कहा, ‘‘वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए वास्तविक प्रतिबद्धता एवं दूरदर्शिता की जरूरत होती है। रोटरी सदस्य पूरी दुनिया के समुदायों में स्वास्थ्य, शांति एवं समृद्धि बढ़ाने के लिए लाखों डॉलर एवं असीमित मानव घंटों का निवेश करते हैं। हमें ऐसे संगठन के साथ साझेदारी करने पर गर्व व खुशी है, जो दुनिया की सेवा करने के हमारे मूल्यों व सिद्धांतों को साझा करता है। रोटरी एवं टाटा ट्रस्ट्स के बीच साझेदारी भारत में महिला व बच्चों पर केंद्रित रहते हुए जल व स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कोविड-19 राहत, आर्थिक सशक्तीकरण एवं शिक्षा में महत्वपूर्ण विकास करने में योगदान देगी। रोटरी पहले भी इन क्षेत्रों में सफलतापूर्वक काम कर चुका है और टाटा ट्रस्ट्स के साथ इस साझेदारी द्वारा हम सर्वाधिक जरूरतमंद समुदायों तक अपनी पहुंच व प्रभाव बढ़ाएंगे।

टाटा ट्रस्ट्स के चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, श्री एन. श्रीनाथ ने कहा, ‘‘टाटा ट्रस्ट्स के लिए भारत में रोटरी के साथ मिलकर काम करना गर्व की बात है। हमारा उद्देश्य, सिद्धांत, समाज के लिए प्रतिबद्धता एक समान हैं और हम दोनों बेहतर काम करना चाहते हैं। हम दोनों राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों, खासकर पिरामिड में सबसे निचले पायदान पर स्थित नागरिकों के लिए काम कर रहे हैं। एक सदी से ज्यादा समय से टाटा ट्रस्ट्स एवं रोटरी ने तत्काल सहयोग की जरूरत वाले विभिन्न स्थानों पर चल रहे बहु-विषयक कार्यक्रमों द्वारा राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य में योगदान देने का प्रयास किया है। 

हमारे ये प्रयास समुदायों के साथ मिलकर डिज़ाइन किए गए, इनका उद्देश्य सामाजिक आर्थिक कल्याण करना और स्थायी रूप से पर्यावरण के लिए ज्यादा समन्वयपूर्ण विधियों की ओर परिवर्तन में मदद देना है। यूनाइटेड नेशंस के सभी 17 एसडीजी को संबोधित करते हुए और भारत सरकार के विज़न के अनुरूप, रोटरी एवं टाटा ट्रस्ट्स के कार्यक्रम टेक्नॉलॉजी एवं डेटा की मदद से समुदायों की जरूरतों के लिए केंद्रित प्रयासों द्वारा उन्हें मजबूत करके गहरा, विस्तृत, एवं स्थायी प्रभाव उत्पन्न करने की उनकी महत्वाकांक्षा से संचालित होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर