बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीब लोगों को उजाड़ना असंवैधानिक

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 जुलाई 2021, गौतम बुध नगर। नोएडा, प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा झुग्गी बस्ती सेक्टर- 62, नोएडा में गत दिनों की गई तोड़फोड़ व उजाड़ने की कार्रवाई के विरोध में सेक्टर- 62 नोएडा झुग्गी बस्ती में विरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने प्राधिकरण की कार्रवाई की कड़ी निंदा किया और सब को एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों की मदद करने के बजाय प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा झुग्गी बस्ती में तोड़फोड़ कर सामान जप्त करना/ नष्ट कर उन्हें भयंकर गर्मी में सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया जाना पूर्णतया गलत है और असंवैधानिक है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश/ निर्देशों का खुला उल्लंघन है क्योंकि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीब लोगों को उजाड़ा नहीं जा सकता और केंद्र व प्रदेश सरकार भी जहां झुग्गी वहीं मकान की नीति पर कार्य कर रही है। 

इस तरह देखा जाए तो प्राधिकरण की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट व सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना ही है। जिसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाई जाएगी। सभा को सीटू जिला उपाध्यक्ष भरत डेंजर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, नमो नारायण आदि ने संबोधित किया। साथ ही पुनर्वास की मांग व अन्य समस्याओं के समाधान करवाने के लिए कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें प्रधान प्रियंका देवी, उपप्रधान राज राठौर, रीता देवी, शेख मोहम्मद, सचिव पूनम मिश्रा, सह सचिव- सरिता, लक्ष्मी कोषाध्यक्ष- राहुल कुमार, सदस्य दीना देवी, कमरुद्दीन, लक्ष्मी प्रसाद आदि को चुना गया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर