वी का गीगानेट हरियाणा में सबसे बड़ा टेलीकाॅम नेटवर्क

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 1 जुलाई 2021हरियाणा। वी का गीगानेट हरियाणा में सबसे बड़ा टेलीकाॅम नेटवर्क है, जो राज्य के 6500 गांवों एवं नगरों में 7.8 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। हरियाणा में वी का 106 डभ् स्पैक्ट्रम है जो 900, 1800, 2100 और 2500 बैण्ड्स में है। राज्य में सबसे प्रभावी 900 डभ् बैण्ड स्पैक्ट्रम का सर्वोच्च डीप्लाॅयमेन्ट उपभोक्ताओं को साफ आवाज़ के साथ बेहतर इंडोर अनुभव प्रदान करता है। 

मुकुल शर्मा, क्लस्टर बिज़नेस, हैड- हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘हरियाणा में हम वाॅइस एवं डेटा के दायरे से बाहर जाकर सेवाओ की व्यापक रेंज के साथ अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ 4ळ नेटवर्क के साथ जोड़े रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में वी का सबसे बड़ा स्पैक्ट्रम डिप्लाॅयमेन्ट और सबसे प्रभावी 900 डभ््र बैण्ड स्पैक्ट्रम का अधिकतम क्वांटम है। सशक्त नेटवर्क और बेहतर क्षमता के साथ, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे ज़रूरी सेवाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-काॅमर्स एवं मनोरंजन को आसान बना रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर