पथ विक्रेता दुकानदारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए सीटू ने दिया ज्ञापन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 जुलाई 2021, गौतम बुध नगर। थाना सूरजपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर- 144, नोएडा के क्षेत्र गांव शाहदरा सेक्टर- 142 नोएडा पर मंगलवार शाम के वक्त लगने वाले सप्ताहिक बाजार एवं थाना एक्सप्रेसवे सेक्टर- 135, नोएडा के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 168 के क्षेत्र में ग्राम छपरौली सेक्टर- 168, नोएडा पर सोमवार व बृहस्पतिवार को शाम के वक्त वर्षों वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार को लगने देने की मांग को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू" के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, पूनम देवी के नेतृत्व में दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल जिसमें अरविंद सिंह, बेचन साहनी, विनोद कुमार, भुवनेश्वर कुमार, मदन प्रसाद, सुधीर कुमार, रोहतास आदि ने चौकी प्रभारी सेक्टर- 144, नोएडा एवं चौकी प्रभारी सेक्टर- 168, नोएडा को संबोधित ज्ञापन दिया! 

ज्ञापन की प्रति शासन प्रशासन व पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दी गई है! सेक्टर- 144, पुलिस चौकी पर पुलिस स्पेक्टर मनदीप गौतम और पुलिस चौकी सेक्टर-- 168, नोएडा पर चौकी प्रभारी श्री उमेश जी ने ज्ञापन लिया और प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने आश्वासन दिया की कि किसी को भी दुकानदारों का उत्पीड़न करने की छूट नहीं दी जाएगी और ना ही किसी को अवैध उगाही करने दी जाएगी और बाजार नियम कानूनों के तहत ही लगेगा। बाजार के दुकानदारों ने भी पुलिस को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और नियम कानूनों का भी पालन करेंगे। 

पथ विक्रेता यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि ने बताया कि गढ़ी शाहदरा में मंगलवार और छपरौली में सोमवार व गुरुवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार को दबंग रेहड़ी-पटरी माफिया विनोद कुमार कुछ स्थानीय बदमाश किस्म के लड़कों को साथ लेकर बाजार लगाने से रोक रहे हैं, जिसमें निजी स्वार्थ के कारण कुछ स्थानीय पुलिस कर्मी उनका सहयोग कर रहे हैं और पिछले सप्ताह जब बाजार में दुकानदारों ने दुकान लगाई तो विनोद कुमार व उसके सहयोगियों ने धमका कर जबरन दुकान बंद करवा दी जिसमें कई पुलिसकर्मियों ने उनका साथ दिया। 

गौरतलब है कि यह वही दबंग रेहड़ी पटरी माफिया है जिसके आतंक व अवैध उगाही के खिलाफ पथ विक्रेताओं ने फरवरी 2021 में जोरदार आंदोलन कर आवाज उठाई थी और पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप व कार्रवाई के बाद बाजार से अवैध उगाही बंद हुई थी और अब फिर कोरोना महामारी के चलते जो परिस्थितियां बनी है उसका फायदा उठा कर उक्त माफिया फिर से बाजार लगाने के नाम पर अवैध उगाही करने के प्रयास में लगा है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से पथ विक्रेताओं को उत्पीड़न को रोकने और बाजार को सुचारू रूप से लगने देने का अनुरोध किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर