कॉमरेड हरेंद्र पाल का सहादत दिवस मनाया

  

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 3 जुलाई 2021, गाजियाबाद। मजदूरों के हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने वाले निडर साहसी सीटू गाजियाबाद के कार्यालय सचिव रहे कॉमरेड हरेंद्र पाल का सहादत दिवस लाल झंडा भवन अंबेडकर रोड गाजियाबाद सीटू कार्यालय पर मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य उपाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कॉमरेड हरेंद्र पाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मजदूर आंदोलन में उनके योगदान को रेखांकित किया। साथ ही वर्तमान हालात पर विचार व्यक्त किए और मजदूरों पर बढ़ते जुल्म अन्याय के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।

सीटू गाजियाबाद जिलाध्यक्ष जी एस तिवारी व महासचिव दिनेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया गाजियाबाद में सीटू के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के इशारे पर 2 जुलाई 1988 को कॉमरेड हरिंदर पाल को गोली मारकर हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि कॉमरेड हरेंद्र पाल की शहादत बेकार नहीं जाएगी हम उनके अधूरे कामों को आगे बढ़ाएंगे। इस असर पर सीटू नेता कॉमरेड ब्रह्मजीत सिंह, जेपी शुक्ला, ईश्वर त्यागी, रुखसाना आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर