मेहनतकश आवाम की बढ़ती तकलीफों पर सीटू चलाएगी जनसंपर्क अभियान

◆ 9 अगस्त को मनाया जाएगा भारत बचाओ दिवस

शब्दवाणी समाचार, रविवार 25 जुलाई 2021, गौतम बुध नगर। सी.आई.टी.यू. व अन्य यूनियनों के संयुक्त मंच ने देश की मेहनतकश जनता से 25 जुलाई 2021 से जनसंपर्क अभियान चलाकर 9 अगस्त 2021 को ऐतिहासिक भारत छोड़ो दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र की मोदी नीत भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी नीतियों को ध्यान में रखते हुए भारत छोड़ो दिवस को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाने की अपील किया है। उक्त अभियान की तैयारी के लिए आज गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि देश की भाजपा की मोदी सरकार खुले रुप से कारपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है देश का किसान 7 महीने से सड़कों पर बैठा है लेकिन भाजपा सरकार तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने के बजाय किसान आंदोलन को बदनाम करने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है इतना ही नहीं 4 लेवर कोड पारित करके करोड़ों मजदूरों को मालिकों के रहमों करम पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण कोरोना की दोनों लहरों ने लाखों लोगों की जिंदगी को लील दिया। लॉकडाउन में करोड़ों परिवारों का रोजगार छिन गए लेकिन मोदी सरकार ने जनता को कोई राहत नहीं दिया। 

बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करके आम आदमी का कचूमर निकाल दिया है। आज देश की जनता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और भुखमरी से त्राहि-त्राहि कर रही है। उपरोक्त हालातों को देखते हुए ही ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से उपरोक्त हालातों के खिलाफ एकजुट होकर 25 जुलाई 2021 से जन अभियान चलाकर 9 अगस्त 2021 को भारत छोड़ो दिवस के मौके पर जगह-जगह बड़े-बड़े धरना, प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर 9 अगस्त को जोरदार तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में जुट जाने की अपील किया। बैठक को सीटू नेता राम सागर, भरत डेंजर, लता सिंह, रामस्वारथ, विनोद कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर