इंडियन बिजनेस डिस्ट्रीब्यूटरशिप एक्सपो 1.25 लाख वितरकों को कमाई का अवसर प्रदान करेगा


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 3 अगस्त 2021मुंबई। भारतीय बिजनेस क्षेत्र में लाखों लोगों को कोविड-19 महामारी के कारण जॉब कट्स और मौद्रिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। पीड़ित बिजनेस इकोसिस्टम को ताकत देने के लिए देश के अग्रणी बी2बी ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म ट्रेडइंडिया ने अपने सब-वेंचर गेटडिस्ट्रिब्यूटर्स डॉट कॉम के साथ मिलकर एक और फ्लैगशिप ट्रेड इवेंट इंडियन बिजनेस डिस्ट्रीब्यूटरशिप एक्सपो 2021 की मेजबानी के लिए तैयार है, ताकि 1.25 लाख से अधिक वितरकों के लिए 200+ ब्रांड और हजारों प्रोडक्ट्स से जोड़कर कमाई के आशाजनक अवसर बढ़ सकें।

ट्रेडइंडिया और गेटडिस्ट्रिब्यूटर डॉट कॉम देशभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक सहज वर्चुअल प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहे हैं ताकि उन्हें अपने घर से या व्यक्तिगत जगह से उपयुक्त ब्रांड्स के साथ डिजिटली जुड़ने में मदद मिल सके और इस प्रकार समय और यात्रा का खर्च बच सकें। 11-13 अगस्त के बीच आयोजित होने वाला यह पूरी तरह से डिजिटल वर्चुअल मेला इस मुश्किल समय में मनचाहे बिजनेस अवसर देने में मदद करेगा और इस प्रकार भारतभर के वितरकों को ब्रांड्स के साथ जुड़ने में मदद करेगा। इसके अलावा यह आयोजन सभी प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा जैसे आकर्षक सेवाओं और सुविधाओं से लैस प्रमुख डिजिटल स्टालों की मौजूदगी। इस आयोजन में 15,000+ से अधिक बिजनेस इन्वेस्टर्स के भाग लेने की उम्मीद के साथ 90% से अधिक उपस्थित लोगों ने पहले से ही अपनी रुचि का रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

ट्रेडइंडिया के सीईओ श्री संदीप छेत्री ने कहा, “महामारी भारतीय बिजनेस कम्युनिटी के लिए कठिन रही है और हमें हर कदम पर इसके साथ खड़े होने पर गर्व है। बिजनेसेस को महामारी के झटके से उबरने में मदद करने के लिए ट्रेडइंडिया अपने सब-वेंचर गेटडिस्ट्रीब्यूटर्स डॉट कॉम के साथ इस उल्लेखनीय वर्चुअल प्रदर्शनी की मेजबानी कर रहा है ताकि अनगिनत डिस्ट्रीब्यूटर्स को सही ब्रांड से जुड़ने में मदद कर उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर कमाई की पर्याप्त संभावनाएं प्रदान की जा सकें। हमें विश्वास है कि यह आयोजन आकर्षक अवसरों और देश के संपूर्ण बिजनेस इकोसिस्टम के लिए नई लीड के संदर्भ में एक बड़ी सफलता साबित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर