15 अगस्त 2021 को हरौला सेक्टर- 5, पर होगा माकपा का त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 अगस्त 2021गौतम बुध नगर। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और मेहनतकश मजदूरों- किसानों के मुद्दों एवं जन संघर्षों को तेज करने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतम बुध नगर कमेटी का त्रिवार्षिक सम्मेलन 15 अगस्त 2021 को हरौला सेक्टर- 5, नोएडा सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। उक्त सम्मेलन की तैयारी के लिए 13 अगस्त 2021 को माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। बैठक की जानकारी देते हुए माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त 2021 को प्रातः 9:00 बजे से हरौला सेक्टर- 5, नोएडा सामुदायिक केंद्र पर सम्मेलन में आने वाले डेलीगेट प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, सम्मेलन की विधिवत शुरुआत प्रातः 10:00 झंडारोहण/ राष्ट्रीय गान और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने के साथ होगी। 

सम्मेलन में पार्टी सचिव द्वारा विगत 3 साल के कामकाज व गतिविधियों की समीक्षा रिपोर्ट और आगामी 3 साल के लिए कार्य व संघर्षों की दिशा की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी जिस पर डेलीगेट प्रतिनिधि अपने अपने विचार व सुझाव रखेंगे। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और मजदूरों किसानों की समस्याओं एवं महिला और बच्चों के खिलाफ बढ़ती यौन हिंसा व सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव रखे जाएंगे साथ ही सम्मेलन में नई कमेटी का चुनाव भी किया जाएगा।  सम्मेलन का उद्घाटन सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड के.एम. तिवारी और समापन भाषण पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनुराग सक्सेना करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर