सीनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 26 अगस्त से गोवा में

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 24 अगस्त 2021, गोवा। 'स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ गोवा' के तत्वावधान में दिनांक 26 से 29 अगस्त 2021 तक मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम, दयानन्द बंदोडकर क्रीड़ा संकुल, पेडेम, मापुसा गोवा में "सीनियर एवं मास्टर्स राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" का आयोजन किया जा रहा है। 

वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के महासचिव श्री संजय कुमार एवं वाको इण्डिया आयोजन समिति के चेयरमैन श्री अभिषेक जैन ने बताया की इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं पैरामिलिट्री फोर्सेज के 1500 महिला और पुरुष खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। 

'स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ गोवा' के अध्यक्ष श्री सागर सुर्वे ने बताया की इस प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

आयोजन समिति के चेयरमैन श्री सिद्धेश नाइक ने बताया की प्रतियोगिता के दौरान कोविद महामारी के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा एवं सुरक्षा के नियमों का भी पालन किया जाएगा। 

'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है, प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग के सभी सात इवेंट्स जैसे पॉइंट फाइट, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लो किक, के ओने रूल्स एवं म्यूजिकल फॉर्म्स को सीनियर एवं मास्टर्स केटेगरी में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में देश के बेहतरीन खिलाडी का चयन कर आगामी एशियाई, विश्व चैंपियनशिप एवं छठे एशियाई इंडोर गेम्स 2022 में भाग लेने के लिए एक सशक्त भारतीय टीम तैयार की जायेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर