नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच की बैठक संपन्न

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 2 अगस्त 2021गौतम बुध नर। झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों के समाधान हेतु नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच की बैठक सेक्टर- 8, नोएडा में रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक नवरत्न फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल पर हुई बैठक का संचालन नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया तथा बैठक में श्रमजीवी विकास संगठन एवं आत्म शक्ति ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। लाॅक डाउन में जरूरत मन्द लोगों को सूखा राशन वितरण करने वाले एवं झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों पर चिंतन मंथन करने एवं झुग्गी झोपड़ी वासियों को मूल भूत सुविधाओं को दिलाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन देने वाले आत्म शक्ति ट्रस्ट के  कार्य कर्ताओं का पुनर्वास मंच की ओर से आभार व्यक्त किया और झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों पर गम्भीरता से चर्चा की गई बैठक में बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी लोग मिलकर झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों के समाधान हेतु लडाई लड़ेंगे तथा सरकार द्वारा की गई घोषणा की जहां झुग्गी वहीं मकान के लिए सरकार से वार्ता की जायेगी जिससे जहां झुग्गी वासी निवासरत है उसे वहीं मकान मिल सके और शिक्षा, चिकित्सा, सफाई, पानी, राशन, और रोजगार आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लडाई लडी जायेगी और झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्यायों का समाधान करा कर ही दम लेंगे बैठक में आत्म शक्ति ट्रस्ट की ट्रस्टी  रूचि कश्यप व प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार,जाया भारती मैनेजर, नेहा वर्मा, तथा नमो नारायण और झुग्गी झोपड़ी वासियों का प्रतिनिधित्व करने वाले गंगेश्वर दत्त शर्मा, रमाकांत सिंह शहाबुददीन , छोटे लाल,डाॅ एम दीक्षित, ब्रह्मपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर