शमिता ने खोया अपना आपा

◆  पहले रोईं और फिर निशांत के साथ हुई गर्मागर्म बहस 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 24 अगस्त 2021, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सभी संभावित कारणों के लिए सुर्खियों में हैं। फिर चाहे वह लड़ाई हो, या रोमांस या पीठ पीछे किसी की बुराई करना या फिर मस्‍ती से भरपूर एक पूरा दिन बिताना। लेकिन इस बार कुछ ऐसे हाउसमेट्स भी हैं जो बहुत ही बुरा व्‍यवहार कर रहे हैं। बिग बॉस द्वारा घोषित पनिशमेंट टास्‍क के बाद, हाउसमेट्स ने शमिता-राकेश और प्रतीक-अक्षरा को सबसे कमजोर प्रतियोगी के रूप में नॉमिनेट किया। इसके बाद इन दोनों कनेक्‍शंस को ‘कोहलू का बैल’ टास्‍क पूरा करना था। दोनों कनेक्‍शंस को बिना किसी ब्रेक के लगातार मशीन चलानी थी। उन्‍हें बस वॉशरूम जाने की इजाजत दी गई थी, वह भी एक बार में सिर्फ एक व्‍यक्ति ही वॉशरूम जा सकता था। 

हालांकि, यह टास्‍क आसान नजर आ रहा था, लेकिन वास्‍तव में ऐसा नहीं था। टास्‍क के दौरान शमिता हाउस में सबसे कमजोर प्रतियोगी के तौर पर टार्गेट किए जाने के कारण रोने लगीं। खुद को कमजोर पुकारे जाने पर वह कहीं न कहीं अपमानित महसूस कर रही थीं। उन्‍हें अपने कनेक्‍शन राकेश के साथ बात करते हुए देखा गया कि वो दर्शकों को दिखाने के लिए यह सब कर रही हैं कि वह वीक नहीं बल्कि स्‍ट्रॉन्‍ग हैं।

शमिता इमोशनली काफी परेशान थीं और उनके पनिशमेंट टास्‍क के दौरान, निशांत ने गलत समय पर उन पर कोई कमेंट कर दिया। बस फिर क्‍या था, शमिता निशांत पर भड़क उठीं और अपना आपा खो बैठी। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हुई और यह काफी बदतर होती चली गई। निशांत की कनेक्‍शन मूस उसे सपोर्ट करने के लिए बीच में कूद पड़ी लेकिन दोनों लेडीज एक-दूसरे से भिड़ गईं और एक-दूसरे को धक्‍का देने लगीं। शमिता ने इस पूरी स्थिति से दूर जाना उचित समझा और हाउस के अंदर अपना माइक निकाल कर फेंक दिया और टास्‍क को छोड़ दिया। क्‍या टास्‍क को बीच में छोड़ देना और वहां से चले जाना सही फैसला था?

हर गुजरते सप्‍ताह के साथ हाउस में गुस्‍से का गुबार बढ़ रहा है। क्‍या प्रतियोगियों को जरा सा अहसास है कि वे कितने दूर जा चुके हैं? क्‍या शमिता और निशांत के बीच आपस समझ होगी या फिर वे गेम में इस झगड़े को आगे ले जाएंगे? #बिगबॉसओटीटी (#BiggBossOTT) निश्चित रूप से प्रतियोगियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है लेकिन इस बीच यह आने वाले दिनों के लिए उन्‍हें स्‍ट्रॉन्‍ग भी बना रहा है। यह नॉन-स्‍टॉप ड्रामा 24x7 लाइव देखें वूट एप्‍प पर। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर