एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

शब्दवाणी समाचार, रविवार 15 अगस्त 2021गौतम बुध नगर। सेक्टर 82 स्थित निरंजनी अखाड़ा ब्रम्हचारी कुटी में महंत ओम भारती महाराज के सानिध्य में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को दीप जलाकर नमन किया गया। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर बोलते हुए सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कृतज्ञ राष्ट्र अपने वीर शहीदों के नाम दीप जलाकर उनको याद कर रहा है। 

स्वतंत्रता की खातिर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। उन सैनिकों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने देश की सरहद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। देश की सेना वन्दनीय है जिनके कारण हम सभी सुरक्षित हैं। इस अवसर पर कथा व्यास अतुल कृष्ण महाराज, महंत स्वामी सच्चिदानंद जी ,पंडित महेश पाठक शास्त्री, पिंटू यादव,पंडित संजय शर्मा, रवि राघव, शिवव्रत तिवारी, सुशील पाल, अशोक कुमार, पंडित मनोहर शास्त्री, सुशील पाल, सुभाष शर्मा , शिवम तिवारी, आशीष तिवारी, अमित चौहान, समाजसेवी विपिन तंवर आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल