ओरिगो ने अपने ई-मंडी प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहला एफपीओ ट्रेड किया पूरा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 28 अगस्त 2021मुंबई। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती घरेलू एग्री फिन-टेक फर्मों में से एक ओरिगो कमोडिटीज ने अपने ई-मंडी प्लेटफॉर्म के माध्यम से एफपीओ को शामिल करते हुए पहला ट्रेड पूरा किया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस ट्रेड में यूपी के आगरा जिले के बरहान गांव में स्थित बरहान किसान विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (बरहान केवीपीसीएल) शामिल था, जिसने हरदोई में श्री हनुमान ट्रेडिंग को 15 मीट्रिक टन गेहूं बेचा। यह अब ओरिगो ई-मंडी के लिए ट्रेड और फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म के रूप में, एफपीओ के लिए सीधे प्रोसेसर को बेचने वाले विक्रेता के तौर पर और प्रोसेसर के लिए सीधे स्रोत से खरीदारी के लिए कई अवसर खोलता है।

ओरिगो ई-मंडी प्लेटफॉर्म से कई तरह के लाभ हैं। इसमें किसान देशभर के खरीदारों से सीधे जुड़ सकते हैं। पारदर्शिता रख सकते हैं। लेनदेन और डिजिटल पेमेंट के हर स्टेज को लेकर अपडेट रह सकते हैं। खरीदारों के लिए यह प्लेटफॉर्म प्रत्यक्ष वस्तुओं की खरीद के लिए लाइव ट्रांजेक्शन के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खरीदारी की क्षमता प्रदान करता है और उनकी खरीदारी के लिए फंडिंग भी करता है। ई-मंडी प्लेटफॉर्म वेब के साथ-साथ आईओएस/एंड्रॉयड ऐप के जरिए भी उपलब्ध है।

ओरिगो कमोडिटीज के सह-संस्थापक सुनूर कौल ने कहा, "ई-मंडी डिजिटल एग्री-ट्रेड और फाइनेंस के लिए हमारा 'सुपर ऐप' है। यह भारतभर में ट्रेडिंग, फाइनेंस और कीमत पता करने को सरल बनाने को लेकर एक बड़ा वैल्यू एडिशन करता है। यह ट्रेड दिखाता है कि हम पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किसानों को सीधे प्रोसेसर से जोड़ रहे हैं और हम यह सब एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही कर पा रहे हैं। हम छोटे किसानों, एफपीओ के साथ काम कर रहे हैं और यहां लेन-देन को लेकर कोई सीमा नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर