कैनन ने पिगमेंट बेस्ड इंक टैंक प्रिंटर प्रस्तुत किया

 

◆ छोटे व मध्यम आकार के ऑफिसों के लिए मैक्सिफाई जीएक्स7070 और मैक्सिफाई जीएक्स6070 इंक टैंक प्रिंटर लॉन्च किए

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 4 अगस्त 2021, नई दिल्ली। इनोवेशन एवं ग्राहकों की खुशी की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, कैनन इंडिया ने छोटे व मध्यम आकार के ऑफिसेस में हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग की मांग को पूरा करने के लिए मैक्सिफाई जीएक्स7070 और मैक्सिफाई जीएक्स6070 इंक टैंक प्रिंटर प्रस्तुत किए हैं। वाटर रज़िस्टैंट, फास्ट प्रिंटिंग एवं फ्लेक्सिबल पेपर हैंडलिंग के साथ ये दो नए प्रिंटर प्रोडक्टिविटी एवं लेज़र प्रिंटर जैसी एफिशियंसी प्रदान करने तथा यूज़र्स को अपने व्यवसाय की उत्पादकता बढ़ाने में समर्थ बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

इस घोषणा के बारे में श्री मानाबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन के प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमें यहां पर अपने इंक टैंक प्रिंटर्स के लिए ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि हम सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजिकल इनोवेशंस प्रस्तुत करें और अपने ग्राहकों की विकसित होती हुई विभिन्न तरह की जरूरतों को पूरा करें। 2021 की गति को बनाए रखते हुए हमने अभी तक इंक टैंक प्रिंटर्स के 13 मॉडल प्रस्तुत कर दिए हैं, जिनके द्वारा अपने ग्राहकों को सबसे इनोवेटिव, किफायती एवं उत्पादक समाधान प्रदान किए हैं। ज्यादा मजबूत बनते हुए हमें अपनी मैक्सिफाई सीरीज़ के लिए इंक टैंक टेक्नॉलॉजी का विस्तार करने की खुशी है, जिससे देश में छोटे व्यवसायों के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमें उम्मीद है कि नए मैक्सिफाई श्रृंखला के प्रिंटर छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायों की एफिशियंसी बढ़ाएंगे और बेहतरीन यूटिलिटी के साथ उनके प्रिंटिंग के अनुभव में सुधार करेंगे।’’

अंतिम उपभोक्ता के लिए आसान इस्तेमाल, सुविधा एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए मैक्सिफाई प्रिंटर में अगले आयाम की आधुनिक टेक्नॉलॉजी एवं किफायती ऑप्टिमाईज़ेशन का बेहतरीन संगम है। यह बेहतर एफिशियंसी के साथ स्वामित्व की लागत को कम करते हैं और ऑफिस के कामकाज का अभिन्न हिस्सा बन जाते हैं। नए उत्पादों के बारे में श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स एवं इमेजिंग कम्युनिकेशन बिज़नेस ने कहा, ‘‘देश में उद्यमशीलता की संस्कृति निरंतर विकसित हो रही है, एसएमई एवं सोहो अपने व्यवसाय को समय के साथ चलाने के लिए अपने वर्कफ्लो को मजबूत करना चाहते हैं। कैनन में हम उन्हें अपनी जरूरतों के अनुरूप इनोवेटिव उत्पाद प्रदान करके उनके वृद्धि के सफर में मुख्य भूमिका निभाना चाहते हैं। हम छोटे व्यवसायों में मोबाईल और क्लाउड प्रिंटिंग का बढ़ता उपयोग देख रहे हैं, साथ ही हाई वॉल्यूम कलर प्रिंटिंग की मांग भी बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए हमारे नए मैक्सिफाई प्रिंटर में हाई वॉल्यूम कंटीन्युअस इंक सप्लाई सिस्टम का इस्तेमाल होता है, जिससे कलर प्रिंटिंग के लिए इंक की लागत काफी कम हो जाती है। ये प्रिंटर छोटे व्यवसायों को अपने प्रिंटिंग के इन्फ्रास्ट्रक्चर स्ट्रीमलाईन करने और हाई वॉल्यूम एफिशियंट कलर प्रिंटिंग फीचर का इस्तेमाल कर कर्मचारी की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेंगे।

कलर प्रिंटिंग की कम लागत के साथ उच्च उत्पादकता की इंक बोतलें

बड़े इंक टैंक एवं हाई वॉल्यूम इंक बोतलें मोनोक्रोम एवं कलर प्रिंटिंग, दोनों के लिए इंक की लागत में काफी कमी लाती हैं। इंक के एक पूरे सेट में लगभग 6,000 ग्रे स्केल पेज और 14,000 कलर पेज निकल सकते हैं।

जिन व्यवसायों को क्वालिटी एवं टैक्स्ट की स्पष्टता से समझौता किए बिना और ज्यादा प्रिंट निकालने की जरूरत होती है, उनके लिए इसमें इकॉनॉमी मोड सैटिंग है, जो ग्रेस्केल एवं कलर में आउटपुट को क्रमशः 9,000 पेज और 21,000 पेज तक बढ़ा देती है। अब व्यवसाय अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी लागत की फिक्र किए बगैर कलर पेज प्रिंट कर सकेंगे।

विभिन्न टैक्सचर एवं प्रिंट सरफेस पर प्रिंट करने की क्षमता के कारण अब व्यवसायों को अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग प्रिंटर खरीदने की आवश्यकता नहीं। वो एन्वलप, लेबल, ग्लॉसी पेपर और बैनर पेपर पर एक ही प्रिंटर से प्रिंट कर सकते हैं। इस बहु उपयोगिता के कारण मैक्सिफाई जीएक्स7070 एवं मैक्सिफाई जीएक्स 6070 प्रिंटिंग के लचीले व बेहतरीन समाधान हैं, जो हर तरह की प्रिंटिंग के लिए उपयुक्त हैं।

वॉटर रज़िस्टैंट दस्तावेज स्मजिंग एवं एक्सीडेंटल वॉटर स्पिल को रोकते हैं

पिगमेंट इंक के इस्तेमाल से प्लेन पेपर पर वॉटर रज़िस्टैंट डॉक्युमेंट प्रिंट मिलते हैं और लेज़र प्रिंट जैसी क्वालिटी मिलती है, जो पारंपरिक इंकजेट प्रिंटर में नहीं मिलती। टैक्स्ट, कलर बार, एवं चार्ट, हाईलाईटर पेन के संपर्क में आने पर स्मजिंग को रोकते हैं तथा बारिश की छींटे या फिर पानी पड़ जाने पर कलर फैलता नहीं और प्रिंटेड कंटेंट सुरक्षित रहता है।

बढ़ती बिज़नेस एफिशियंसी और प्रोडक्टिविटी

मैक्सिफाई जीएक्स7070 एवं मैक्सिफाई जीएक्स6070 व्यस्त ऑफिसों एवं व्यवसायों के लिए उत्पादकता और एफिशियंसी बढ़ाते हैं। डुप्लेक्स (ऑटोमैटिक टू-साईडेड) प्रिंटिंग और विशाल पेपर कैसेट के साथ फिर से पेपर सप्लाई सुनिश्चित करने में कम समय लगता है।

दोनों प्रिंटर में ऑटोमैटिक डॉक्युमेंट रीडर (एडीएफ) है। फ्रंट-यूएसबी पोर्ट के साथ, यूज़र्स एडीएफ पर ओरिज़नल दस्तावेज की 50 शीट लोड कर सकते हैं, जो उनके कंप्यूटर, यूएसबी-रिमूवेबल स्टोरेज या मोबाईल डिवाईस, जैसे स्मार्टफोन या टैबलेट पीसी में डिजिटल स्टोरेज में स्कैन या डुप्लिकेट हो जाती हैं। मैक्सिफाई जीएक्स7070 में सिंगल-पास

डुप्लेक्स स्कैनिंग की अतिरिक्त विशेषता है, जिसमें टू-साईडेड दस्तावेज एक ही पेपर पास में दोनों तरफ से स्कैन हो जाता है। मैक्सिफाई जीएक्स7070 में पेपर लोडिंग की अधिकतम क्षमता 600 शीट और मैक्सिफाई जीएक्स6070 में पेपर लोडिंग की अधिकतम क्षमता 350 शीट है।

मैक्सिफाई जीएक्स7070 और मैक्सिफाई जीएक्स6070 में अति उन्नत मॉड्युलर, यूज़र द्वारा बदली जा सकने वाली मेंटेंनेंस कार्टि्रज की सुविधा है। ये कार्टि्रज रिटेल में खरीदी जा सकती है। इस डिज़ाईन के दोहरे फायदे हैं। एक तो जब बड़ी संख्या में पेपर प्रिंट निकालने का काम बाकी हो, तो डिवाईस का डाउनटाईम बहुत कम हो जाता है और दूसरा सर्विस विज़िट या फिर प्रिंटर को नज़दीकी सर्विस सेंटर तक ले जाने की जरूरत नहीं रहती।

हर वक्त कनेक्टेड रखे

मैक्सिफाई जीएक्स7070 एवं मैक्सिफाई जीएक्स6070 आधुनिक व्यवसायों एवं होम ऑफिसेस को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये बहुत लचीले हैं और इन्हें ऑफिस में कहीं भी रखा जा सकता है। ये न केवल वायर्ड नेटवर्क इंटरफेस के साथ, बल्कि वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ भी आते हैं1। यूज़र्स निशुल्क कैनन प्रिंट इंकजेट/सेल्फी मोबाईल ऐप तथा क्लाउड द्वारा प्रिंट और प्रिंटर का सेटअप और ऑपरेट कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर