एनवायरॉनिक्स के लोगो की रीब्रांडिंग पर फोकस

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 20 अगस्त 2021, नई दिल्ली। पर्यावरण के जरिए स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली कंपनी एनवायरोनिक्स ने आज ह्यूमेनॉइड शेप का नया ब्रांड लोगो पेश किया , जिसमें ब्रांड की टैगलाइन -'योर वेलबीइंग. योर कंसर्न.' तय की गई है। कंपनी अपने मालिकाना हक वाली रेडिएशन प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजीका इस्तेमाल कर कम्युनिटी के लिए सुरक्षा और भलाई के लिए काम करती है। ब्रांड का वाइब्रंट हरा और नीला लोगो 'द लिविंग एस्टेरिक्स' को दर्शाता है, जो अपने कैरेक्टर को कायम रखते हुए लोगों की जरूरतों को समझने और उनकी सेवा करने के लिए आकार और रूप में बदलाव कर सकता है।

इस घोषणा के साथ कंपनी ने छोटे पर महत्वपूर्ण कदम उठाकर लोगों के हेल्थ और वेलबीइंग पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की यात्रा शुरू कर दी है। पिछले वर्षों में एनवायरोनिक्स अपने सेग्मेंट में बेहतरीन वेलनेस स्पेस प्रोवाइडर के तौर पर विकसित हुआ है। यह उन लोगों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है जो आने वाले कल को आज से बेहतर बनाना चाहते हैं और अपनी पूरी क्षमता के साथ स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का महत्व समझते हैं। भूकंप, मिनरल डिपॉजिट्स, पृथ्वी की सतह के भीतर मैग्नेटिक स्ट्रेस लाइनों (जियोपैथिक स्ट्रेस) जैसी प्राकृतिक घटनाओं की वजह से निकलने वाले विभिन्न उत्सर्जनों और मनुष्यों के बनाए वायरलेस कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (इलेक्ट्रो-स्मॉग) से निकलने वाले रेडिएशंस से कई अदृश्य खतरे पैदा होते हैं।

ये खतरे हमारी हेल्थ, वेलनेस और परफॉर्म करने की क्षमता को खराब करते हैं। चूंकि, मानव शरीर इन तरंगों का आदी नहीं है, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के निरंतर संपर्क से मानव शरीर के भीतर सेलुलर कम्युनिकेशन में बाधा उत्पन्न होती है। इससे उच्च तनाव, थकान, जलन, सिरदर्द, कमजोर इम्यूनिटी होती है। यह लंबे समय कैंसर, हृदय रोग और प्रजनन क्षमता से जुड़ी समस्याओं में तब्दील हो सकता है। इस दृढ़ विश्वास के साथ कि जीवन पूरी तरह स्वस्थ और तनावमुक्त होना चाहिए, एनवायरोनिक्स ने बैक्टीरिया के खतरे को कम करने वाले प्रोडक्ट्स पेश कर लोगों की हेल्थ और वेलनेस के प्रति प्रतिबद्धता की जिम्मेदारी ली है। यह वायरस के कतरे को कम करता है और इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

एनवायरोनिक्स के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय पोद्दार ने कहा, चाहे मानव निर्मित हो या पर्यावरण से निकले हो, हानिकारक रेडिएशंस अदृश्य खतरे हैं जो हमारी सेहत, वेलनेस और प्रोडक्टिविटी को प्रभावित करते हैं। हम ऐसे सॉल्युशन बनाने पर काम कर रहे हैं, जो सभी को इन साइलेंट संकटों से रक्षा करने में सक्षम बना सकें। नए ब्रांड लोगो और पहचान के साथ हमारा उद्देश्य लोगों को उनके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उनका मुकाबला करने के लिए और अधिक इनोवेटिव सॉल्युशन उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्हें अधिक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करना है। जैसे-जैसे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होते जा रहे हैं, हम निकट भविष्य में एक बड़ा योगदान देने के प्रति आशान्वित हैं। हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक जागरूकता बढ़ाकर, सामाजिक संगठनों के साथ साझेदारी कर और सरकारों व कंपनियों की सीएसआर पहल के जरिए 10 करोड़ लोगों के जीवन को छूना है। ब्रांड चाहता है कि हर कोई और सभी, जो अपने कल को आज से बेहतर बनाना चाहते हैं, एनवायरोनिक्स के साथ वेलनेस की इस यात्रा को शुरू करें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर